Anupama पर हाथ उठाएगा अनुज, TV सीरियल में अनिल कपूर की फिल्म का सीन होगा रीक्रिएट!

Anupama upcoming twist spoiler alert: टीवी सीरियल अनुपमा अपनी कहानी में आने वाले दिलचस्प ट्विस्ट्स के लिए जाना जाता है। ऐसे में बताया जा रहा है कि शो की कहानी पॉपुलर फिल्म जुदाई का सीन रीक्रिएट होने वाला है। अनिल कपूर, श्री देवी और उर्मिला स्टारर जुदाई फिल्म की झलक अब अनुपमा में देखने को मिलने वाली है।

Anupamaa Spoiler Alert

Anupama Episode twist and spoiler alert: टीवी सीरियल अनुपमा की कहानी इन दिनों माया द्वारा छोटी अनु को छीनने के इर्द-गिर्द घूम रही है। जैसा कि शो में देखा जा रहा है कि माया ने अनुज और अनुपमा के होश उड़ा रखे हैं क्योंकि वह छोटी अनु को अपने साथ लेकर चली गई है। अब यह अनुज और अनुपमा के लिए चिंता का विषय बन चुका है। अनुज बुरी तरह से बिखरा हुआ नजर आ रहाा क्योंकि वह छोटी अनु के बिना नहीं रह सकता। अब जल्द ही शो में एक बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलेगा, क्योंकि माया अब अनुपमा से अनुज को छोड़ने के लिए कहेगी। माया कहेगी कि अगर वह चाहती है कि छोटी अनु, अनुज के पास वापस चली जाए तो उसे अपने पति को छोड़ना होगा।

संबंधित खबरें

माया करेगी अनुपमा को ब्लैकमेल

संबंधित खबरें

टीवी सीरियल अनुपमा अपनी कहानी में आने वाले दिलचस्प ट्विस्ट्स के लिए जाना जाता है। ऐसे में बताया जा रहा है कि शो की कहानी पॉपुलर फिल्म जुदाई का सीन रीक्रिएट होने वाला है। अनिल कपूर, श्री देवी और उर्मिला स्टारर जुदाई फिल्म की झलक अब अनुपमा में देखने को मिलने वाली है। जिस तरह से श्री देवी ने अनिल को उर्मिला से शादी करने की अनुमति दी थी और वे तीनों एक साथ एक ही घर में रहने लगे थे। ऐसा ही कुछ अब अनुपमा शो की कहानी में हो सकता है। क्या यह परिवर्तन परिवार द्वारा स्वीकार किया जाएगा?

संबंधित खबरें
End Of Feed