Anupama Latest Spoiler: काव्या ने घरवालों के सामने खोली माया की पोल, अनुपमा के लिए अनुज से भिड़ेगा वनराज

Anupama Full Episode 02nd March,2023: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना के पॉपुलर शो अनुपमा में धमाकेदार ट्विस्ट आने वाला है। माया घरवालों के सामने अनुज के लिए अपने प्यार का इजहार करेगी। अनुपमा इस बात को सुनने के बावजूद घरवालों के सामने अनुज का साथ देती हैं और कहती हैं कि मुझे अपने पति पर पूरा भरोसा है।

anupama (46)

anupama (credit pic: instagram)

Anupama Full Episode 02nd March,2023: स्टार प्लस का मोस्ट पॉपुलर शो अनुपमा (Anupama) टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर रहता है। आज के एपिसोड की शुरुआत लीला और काव्या के साथ होती है। लीला काव्या को अनिरुद्ध के साथ समय बिताने के लिए खरी-खोटी सुनाती है। काव्या भी अपनी सास लीला को कहती हैं जब मैं पहले वनराज के साथ इस तरह से घूमती थी तब तो आपने कभी नहीं रोका मुझे। लीला को उल्टा सुनाकर काव्या घर से चली जाती है। लीला वनराज से कहती हैं कि तुम्हें काव्या को रोकना चाहिए। हसमुख लीला से कहता है कि तुम दोनों लड़ाई बंद करके शिवरात्रि की पूजा की तैयारियां करो।

इस पूजा में घर के सभी सदस्य हिस्सा लेंगे। माया अनुज के साथ पिकनिक पर बिताए पलों को लेकर मुस्कुराती रहती हैं। अनुपमा को माया के चेहरे पर अलग तरह की मुस्कुराहट दिखती हैं। वो अनु से पिकनिक की फोटो दिखाने के लिए कहती हैं। वो अनुज को बताती है कि अंकुश और बरखा घर वापस आने वाले हैं।

वनराज ने अनुज पर लगाया इलजाम

अंकुश अनुज को परेशान देखता है। उस लगता है कि वो माया की वजह से दुखी है। अनुपमा कपाड़िया को बताती है कि शाह परिवार में शिवरात्रि की पूजा रखी गई है, जिसमें सभी घरवालों को इनवाइट किया गया है। माया कहती हैं कि क्या वो भी आ सकती हैं। अनुपमा उसे आने की परमिशन दे देती हैं। अनुज खास अंदाज में अनुपमा का बर्थडे प्लान करने का सोचता है। अनुज मना कर देता है। पूजा में काव्या वनराज के साथ बैठने से मना कर देती है। वो घरवालों के सामने माया के मन में अनुज को लेकर चल रहे प्यार का खुलासा करती हैं। माया सभी के सामने अपने प्यार का इजहार करती हैं। इस बात को जानने के बाद अनपुमा कहती हैं कि मुझे अपने पति पर पूरा भरोसा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited