Anupama Latest Spoiler: माया ने लिया अनुपमा से अपना बदला, एक पल में उजड़ गई अनुज की जिंदगी

Anupama Full Episode 09th March, 2023: अनुज अनुपमा और अनु धूमधाम से बर्थडे सेलिब्रेट करते हैं। अनुज और अनुपमा जब वापस आते हैं तो कपाड़िया मेशन में माया को देखते हैं। माया कहती हैं कि उसे टिकट नहीं मिली इसीलिए आज के लिए रुकेगी। माया इस दौरान छोटी अमु को किडनैप करने का प्लान बनाती है।

anupama (48)

anupama (credit pic: instagram)

Anupama Full Episode 09th March, 2023: स्टार प्लस का पॉपुलर शो अनुपमा (Anupama) टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर रहता है। आज के एपिसोड की शुरुआत अनुज और अनुपमा के साथ होती है जो अनाथालय के बच्चों के साथ केक कट करते हैं। अनाथालय के बच्चे अनु को कहते है कि तुम बहुत खुशकिश्मत हो क्योंकि तुम्हारें पास इतना प्यारा परिवार है। अनुज और अनुपमा अनाथालय के सभी बच्चों को गोद ले लेते हैं। अनुज अनुपमा और अनु के साथ खास अंदाज में बर्थडे सेलिब्रेट करता है। अनुपमा अनुज से कहती हैं कि प्राइवेट जेट में मुंबई आकर बर्थडे सेलिब्रेट करने की क्या जरूरत थी। अनुज कहता है कि मैं अपनी छोटी से बहुत प्यार करता हूं और उसे एक मिनट के लिए भी किसी के पास नहीं छोड़ सकता हूं।

माया अनुपमा और अनुज से कहती हैं कि उसे टिकट नहीं मिली है और एक दिन बाद चली जाएगी। अनुज और अनुपमा इस बात के लिए सहमत हो जाते हैं। माया अनुज और अनुपमा की गैर मौजूदगी में अनु को अपने साथ लेकर चली जाती है। इस बात को जानने के बाद अनुज और अनुपमा का बुरा हाल हो जाएगा। अनुज इस बात के लिए अनुपमा को जिम्मेदार ठहराएगा क्योंकि उसी ने माया को एक दिन रुकने की इजाजत दी थी।

माया करेगी अनु को अनुपमा से दूर

अनुज और अनुपमा को समझ नहीं आता है कि माया अनु को लेकर कहां गई होगी। दोनों अनु के दूर होने के ख्याल से भी डर जाते हैं। इस मुश्किल समय में बरखा अनुपमा का साथ देना का फैसला करती हैं। वो अनुपमा से कहती हैं कि तुम अपनी बच्ची को ऐसे ही नहीं जाने दे सकती हो। तुम्हें और अनुज को मिलकर अनु को ढूंढना होगा। अनु और अनुपमा माया की तलाश करते हैं। वो माया के कमरे की तलाशी करती हैं। उन्हें पता चलता है कि माया अनु के साथ हमेशा- हमेशा के लिए लंदन जा रही हैं। माया ने अनु का नकली पासपोर्ट भी बनवाया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited