Anupama Latest Spoiler: माया ने लिया अनुपमा से अपना बदला, एक पल में उजड़ गई अनुज की जिंदगी

Anupama Full Episode 09th March, 2023: अनुज अनुपमा और अनु धूमधाम से बर्थडे सेलिब्रेट करते हैं। अनुज और अनुपमा जब वापस आते हैं तो कपाड़िया मेशन में माया को देखते हैं। माया कहती हैं कि उसे टिकट नहीं मिली इसीलिए आज के लिए रुकेगी। माया इस दौरान छोटी अमु को किडनैप करने का प्लान बनाती है।

anupama (credit pic: instagram)

Anupama Full Episode 09th March, 2023: स्टार प्लस का पॉपुलर शो अनुपमा (Anupama) टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर रहता है। आज के एपिसोड की शुरुआत अनुज और अनुपमा के साथ होती है जो अनाथालय के बच्चों के साथ केक कट करते हैं। अनाथालय के बच्चे अनु को कहते है कि तुम बहुत खुशकिश्मत हो क्योंकि तुम्हारें पास इतना प्यारा परिवार है। अनुज और अनुपमा अनाथालय के सभी बच्चों को गोद ले लेते हैं। अनुज अनुपमा और अनु के साथ खास अंदाज में बर्थडे सेलिब्रेट करता है। अनुपमा अनुज से कहती हैं कि प्राइवेट जेट में मुंबई आकर बर्थडे सेलिब्रेट करने की क्या जरूरत थी। अनुज कहता है कि मैं अपनी छोटी से बहुत प्यार करता हूं और उसे एक मिनट के लिए भी किसी के पास नहीं छोड़ सकता हूं।

माया अनुपमा और अनुज से कहती हैं कि उसे टिकट नहीं मिली है और एक दिन बाद चली जाएगी। अनुज और अनुपमा इस बात के लिए सहमत हो जाते हैं। माया अनुज और अनुपमा की गैर मौजूदगी में अनु को अपने साथ लेकर चली जाती है। इस बात को जानने के बाद अनुज और अनुपमा का बुरा हाल हो जाएगा। अनुज इस बात के लिए अनुपमा को जिम्मेदार ठहराएगा क्योंकि उसी ने माया को एक दिन रुकने की इजाजत दी थी।

माया करेगी अनु को अनुपमा से दूर

End Of Feed