Anupama में पक रही रिश्तों की खिचड़ी, कोई कर रहा दोबारा शादी तो कोई तलाक की प्लानिंग

Anupama Spoiler Episode Upcoming twist Latest Update: सीरियल अनुपमा में ड्रामा यहीं नहीं रुकता है बल्कि तब और बढ़ जाता है जब वनराज, अनुपमा को याद दिलाता है कि प्यार कभी एकतरफा नहीं होता। जबकि माया से किस करने वाली बात छिपाने के बाद अनुज पहले से ही परेशान है।

Anupama Spoiler Alert

Anupama Latest Spoiler twist: अनुपमा टीवी सीरियल में कहानी दिनों दिन दिलचस्प होती जा रही है। टीवी धारावाहिक अनुपमा में दर्शक अब अनुज और अनुपमा के प्रेम संबंधों में एक और बड़ी दरार देखने को तैयार है। महाशिवरात्रि उत्सव में कहानी में मेकर्स एक नया ड्रामा लेकर आ रहे हैं। जब काव्या, अनुज के प्रति माया के पागलपल वाले प्यार को देखती है और वह आखिरकार सबके सामने इसे उजागर कर देगी। कहानी में आगे बढ़ते हुए जब माया, अनुज के लिए अपने एकतरफा प्यार को कुबूल करती है। अब यहां स्थिति बिगड़ जाएगी क्योंकि अनुपमा के अनुज पर भरोसा टूटने का समय आ गया है।

संबंधित खबरें

यह ड्रामा यहीं नहीं रुकता है बल्कि तब और बढ़ जाता है जब वनराज, अनुपमा को याद दिलाता है कि प्यार कभी एकतरफा नहीं होता। जबकि माया से किस करने वाली बात छिपाने के बाद अनुज पहले से ही परेशान है। आगे क्या होगा जब अनुपमा को किसी तरह इसके बारे में पता चलेगा।

संबंधित खबरें

अनुपमा-अनुज का होगा तलाक?

संबंधित खबरें
End Of Feed