Anupama: बेटी को घर से निकाल फेकेगा वनराज, अब अनुपमा कराएगी पाखी का गृह प्रवेश

Anupama Latest Twist: अधिक और पाखी की शादी देखकर शाह परिवार बिखर चुका है। इसी बीच, इतना ही काफी नहीं है कि जब पाखी अपनी हरकतों को सही ठहराती है। वनराज अब अपना आपा खो चुका है।

Anupama Update

Anupama Spoiler : टीवी सीरियल अनुपमा में आगे खूब सारा ड्रामा होने वाला है। दर्शक अब इसे देखने के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि वनराज इस बात पर धैर्य नहीं रख पा रहा है कि कैसे पाखी ने अधिक से शादी करके सारी सीमा पार कर दी है। अधिक और पाखी की शादी देखकर शाह परिवार बिखर चुका है। इसी बीच, इतना ही काफी नहीं है कि जब पाखी अपनी हरकतों को सही ठहराती है। वनराज इस हद तक अपना आपा खो बैठता है कि वह पाखी का सामान बैग में भरकर घर से बाहर फेंक देता है और सबको चौंका देता है।

संबंधित खबरें

वनराज घोषणा करता है कि उसने पाखी से सभी संबंध तोड़ दिए हैं। इसके अलावा वनराज, पाखी की हरकत से इतना निराश महसूस करता है कि वह उसे मरा हुआ घोषित कर देता है और अब यह बात सभी को हैरान कर देती है। पाखी ने निश्चित रूप से अधिक के प्यार में पड़कर शादी की है लेकिन वह कभी भी अपने परिवार को इस तरह छोड़ना नहीं चाहती थी। अब पाकी क्या करेगी और अपने रास्ते में आने वाली नई कठिनाइयों को कैसे संभालेगी?

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed