Anupama Twist: माया की प्रेग्नेंसी की आएगी खबर, अनुज कपाड़िया पर लगेगा यौन शोषण का घिनौना आरोप
Anupama Fans Badly angry on Maaya sexually exploiting Anuj Kapadia track: अनुपमा के लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया गया है कि अनुज कपाड़िया अपने अनु से मिलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। लेकिन निश्चित रूप से दूसरी तरफ माया के पास एक दुष्ट प्लान तैयार है। माया अब अनुज कपाड़िया को कमरे के अंदर बंद कर लेगी।
Anupama TV Show Promo
नए ट्रैक से परेशान हुए अनुपमा के फैन्स
अनुपमा के लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया गया है कि अनुज कपाड़िया अपने अनु से मिलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। अनुपमा भी उसके लिए तैयार हो गई है और अपने पति के साथ फिर से जुड़ना चाहती है। अनुपमा शाह परिवार की महिलाओं काव्या, डिंपी, किंजल और पाखी के साथ खुशी से डांस करती हैं। लेकिन निश्चित रूप से दूसरी तरफ माया के पास एक दुष्ट प्लान तैयार है।
माया अब अनुज कपाड़िया के कमरे में जाती है और अंदर से बंद कर लेती है। वह जबरदस्ती उसे गले लगा लेती है और कहती है कि उसका प्यार अनुपमा से ज्यादा महत्वपूर्ण है। अनुज किसी तरह उससे पीछा छूड़ाने की कोशिश करता है, तभी उसे पता चलता है कि उसने घर पर ताला लगा दिया है। अब माया आखिर आगे क्या करेगी? कुछ रिपोर्ट्स बताती हैं कि वह प्रेग्नेंसी ड्रामा खींचेगी। कुछ प्रशंसक भविष्यवाणी कर रहे हैं कि माया, अनुज पर यौन शोषण का आरोप लगाएगी और इससे उसके और अनुपमा के बीच एक बड़ी दरार आ जाएगी। यहां देखें फैन्स के ट्वीट-
वैसे अभी हम आगामी कहानी के बारे में कोई नहीं जानता है लेकिन अनुपमा के प्रशंसक माया के व्यवहार से बिल्कुल खुश नहीं हैं। कुछ ने यह भी ट्वीट किया है कि अनुज कपाड़िया से साथ माया के अपमानजनक व्यवहार के लिए उन्हें गिरफ्तार कर लेना चाहिए। एक ट्वीट में यह भी उल्लेख किया गया है कि 'महिलाएं हमेशा पीड़ित नहीं होती हैं'।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें
Kiara Advani स्टारर 'गेम चेंजर' की असफलता पर Urvashi Rautela ने कसा तंज !! 'डाकू महाराज' से हुई तुलना पर कही ये बात
'मेरे हसबैन्ड की बीवी' फिल्म सेट पर गिरी छत, अर्जुन कपूर-जैकी भगनानी ने भगाकर बचाई जान, 6 लोग घायल
Pooja Hegde को पसंद नहीं आई Ranbir Kapoor की 'एनिमल', बोलीं 'इसमें अल्फा मेल्स का...'
Ankita Lokhande की सासु माँ को अब देखनी है पोता-पोती की झलक, शो में विक्की जैन ने बताई बच्चा ना होने की वजह
Azaad Box office Collection Day 1: ऑडियंस को इम्प्रेस नहीं कर पाई राशा-अमन की जोड़ी, अजय देवगन स्टारर की कमाई रही निराशाजनक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited