Anupama Twitter Review: अनुज पर गरिया रहे अनुपमा के फैन्स, Gaurav Khanna ने अब ट्रोलिंग पर तोड़ी चुप्पी

gaurav khanna broke silence on anupama trolls: अब अनुपमा के इस ट्रैक पर एक्टर गौरव खन्ना ने चुप्पी तोड़ी है। गौरव खन्ना ने बताया है कि अगर ऐसा उनके साथ होता तो उन्हें भी गुस्सा आता। कहानी में यह झगड़ा बाकी परिवार की तरह है बस लोग इसे पचा नहीं पा रहे।

Anupama Twitter Review

Anupama Twitter Review

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Anupama Twitter Review: अनुपमा टीवी सीरियल(Anupama TV Serail) का ट्रैक सभी दर्शकों के लिए इन दिनों बहुत दर्दनाक चल रहा है। अनुपमा (Rupali Ganguly) ने वनराज (Sudhanshu Pandey)से साफ कह दिया है कि वह उसके साथ नहीं जाएगी। दूसरी तरफ, अनुज (Gurav Khanna) अपने होश में नहीं है। अनुज की परछाई ने आकर उसे अहसास कराया कि अनुपमा की कोई गलती नहीं है, लेकिन अनुज किसी की भी एक सुनने के तैयार नहीं है। वह पहले ही तय कर चुका है कि छोटी अनु के जाने का कारण अनुपमा है।

समर, डिंपी, देविका और धीरज मिलकर अनुपमा की तलाश कर रहे हैं। दूसरी तरफ बरखा ने अपने बिजनेस हड़पने के सपने को सच करने की योजना बनाई है। लेकिन अंकुश को इस बात का अहसास है कि अनुज और अनुपमा एक साथ आएंगे, और फिर से एक हो जाएंगे। भले ही टीवी सीरियल 'अनुपमा' में मेकर्स दर्शकों के लिए ढेर सारा मसाला लेकर आ रहे हैं लेकिन ट्विटर पर शो को लेकर बवाल मचा हुआ है। सीरियल के इस ट्रैक पर लोग जमकर अपना रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर कई लोगों का गुस्सा अनुज पर फूट पड़ा है और उन्हें जमकर ट्रोल भी किया जा रहा है।

अब अनुपमा के इस ट्रैक पर एक्टर गौरव खन्ना ने चुप्पी तोड़ी है। गौरव खन्ना ने बताया है कि अगर ऐसा उनके साथ होता तो उन्हें भी गुस्सा आता। कहानी में यह झगड़ा बाकी परिवार की तरह है बस लोग इसे पचा नहीं पा रहे। इसके आगे गौरव ने यह भी कहा कि मैं बहुत शांत दिखता हूं लेकिन रियल लाइफ में मेरा गुस्सा भी निकल सकता है। गौरव का कहना है - 'अनुज बहुत ज्यादा टूट चुका है। इस समय अनुज की हालत काफी ज्यादा खराब है। यह जरूरी नहीं है कि आप हर समय एक दम शांत और मैच्योर रहेंगे। कभी न कभी तो आपका गुस्सा भी निकल ही जाएगा। अनुज अच्छा इंसान है लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि वह गुस्सा नहीं कर सकता है। अच्छे लोगों को भी गुस्सा आ ही जाता है।' बता दें कि अनुपमा के लेटेस्ट ट्रैक में हैशटेग मान की जोड़ी टूट गई है, जिस वजह से फैंस मेकर्स को खूब खरी खोटी सुना रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited