Anupama Upcoming Twist: अनुपमा के लाडले बेटे समर की होगी मौत, उजड़ेगा डिंपी का सुहाग

Anupama Upcoming Twist: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर सीरियल अनुपमा का लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है। जिसमें दिखाया जा रहा है की कहानी में अब समर की मौत हो जाएगी, जिससे अनुपमा की जिंदगी में दुखों का पहाड़ गिर जाएगा। इस रिपोर्ट में पढ़िए सीरियल में आने वाले ट्विस्ट और टर्न्स के बारे में।

Anupama Upcoming Twist: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर सीरियल अनुपमा का लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है। जिसमें दिखाया जा रहा है की कहानी में अब समर की मौत हो जाएगी, जिससे अनुपमा की जिंदगी में दुखों का पहाड़ गिर जाएगा। इस रिपोर्ट में पढ़िए सीरियल में आने वाले ट्विस्ट और टर्न्स के बारे में।

Anupama Upcoming Twist: स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा की कहानी दिन भर दिन मजेदार होती जा रही है। ऐसे में सीरियल की टीआरपी ने भी आसमान को छू लिया है। रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) की जोड़ी ने सभी दर्शकों को सीरियल के साथ बांधे रखा है। सीरियल में इन दिनों हाई वॉल्ट्ज ड्रामा देखने को मिल रहा है। हाल ही में सीरियल का एक नया प्रोमो सामने आया है की कहानी में समर के किरदार की मौत हो जाएगी, जिससे अनुपमा पूरी तरह से टूट जाएगी। इस खास रिपोर्ट में पढ़िए आखिर ऐसा क्या होने वाला है कहानी में।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

समर की होगी मौत

सीरियल अनुपमा (Anupama) के लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा शाह हाउस पहुंचती है और समर-समर चिल्लाने लगती है। वो घर के सभी सदस्यों से पूछती है की मेरा समर कहां है, कोई कुछ बोलता क्यों नहीं। तभी तोषु अनुपमा को बताता है की समर नहीं रहा। प्रोमो में सभी घरवालों के चेहरे उतरे हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में फैंस अंदाजा लगा रहे हैं की कहानी में समर का पत्ता कट गया है। दर्शक अनुमान लगा रहे हैं की एकेडमी बंद और डिंपी के टॉर्चर से भी समर अपनी जान दे सकता है। अब देखना दिलस्चप होगा की इस प्रोमो के बाद कहानी में क्या नया मोड़ आने वाला है। सीरियल अनुपमा के आज के एपिसोड की बात करें तो गुरु मां अनुपमा को माफ करने के लिए उसके सामने बहुत बड़ी एक शर्त रखेगी। इसी के साथ गुस्से में आग बबूला हो कर ,मालती देवी अनुपमा को गुरुकुल से बाहर फेंक देगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed