Anupama Spoiler: काव्या खोलेगी माया की पोल, वनराज के सामने टूटेगी अनुपमा की दूसरी शादी!

Anupama Spoiler Episode Upcoming Twists: अनुपमा टीवी सीरियल में अब दिलचस्प मोड़ के लिए तैयार हो जाइए। शो के ट्रैक में आप देखेंगे कि काव्या देखती है कि माया क्या कर रही है। हर बात के बारे में खुलकर बात करने वाली काव्या महाशिवरात्रि के अवसर पर माया और उसके इरादों का पर्दाफाश करेगी।

Anupama Spoiler update

Anupama Episode Upcoming Spoiler Twists: अनुपमा टीवी सीरियल टीआरपी लिस्ट में राज कर रहा है। रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना के साथ दर्शकों का अनुपमा शो देखने में काफी मन लग चुका है। अनुज कपाड़िया और अनुपमा की जोड़ी फैन्स की पसंदीदा है। वहीं इन दिनों कहानी में काव्या और वनराज की लाइफ में भी काफी कुछ चल रहा है। शो ने एक दिलचस्प मोड़ ले लिया है क्योंकि छोटी अनु की बायलॉजिकल मां माया की एंट्री के बाद से अनुपमा और अनुज दूर होते दिख रहे हैं। अब दिलचस्प मोड़ के लिए तैयार हो जाइए क्योंकि अनु जो अपने दो घरों के बीच बंटी हुई है, उसे माया के इरादों के बारे में पता चलने वाला है।

काव्या खोलेगी माया की पोल

सीरियल के ट्रैक में आप देखेंगे कि काव्या देखती है कि माया क्या कर रही है। हर बात के बारे में खुलकर बात करने वाली काव्या महाशिवरात्रि के अवसर पर माया और उसके इरादों का पर्दाफाश करेगी। काव्या ही है जो अनुपमा, शाह और कपाड़िया परिवार के सामने माया को उजागर करेगी। काव्या, अनुपमा को बताती है कि माया, अनुज से प्यार करती है। ये बड़ा खुलासा अनुपमा को बहुत ज्यादा गुस्सा दिलाएगा और वो माया से ढेर सारे सवाल करेगी। बाद में ट्रैक में दर्शकों को माया द्वारा अनुज से प्यार करने की बात कुबूल करते हुए देखा जाएगा।

End Of Feed