Anupama Written Update: अनुपमा-अनुज में फिर आएंगी दूरियां, माया के मायाजाल में फंसेगा कपल
anuj and anupamaa into massive fight because of maya Latest Episode TV Serial: इन दिनों ट्रैक माया की एंट्री के बाद छोटी अनु के नखरों के इर्द-गिर्द घूम रहा है। 'अनुपमा' में माया का कहना है कि वह छोटी अनु की सगी मां है और उसे वापस लेने आई है।
Anupama TV Show
रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर 'अनुपमा' में आने वाले मोड़ यहीं खत्म नहीं होने वाले हैं। अब 'अनुपमा' पूरी तरह से नए ट्विस्ट के लिए तैयार है। आगे दिखाया जाएगा कि अनुपमा, माया को कान्हा जी की प्रतिमा के सामने लेकर जाएगी और अखंड ज्योत जलाकर प्रण दिलाएगी। यहां अनुपमा और माया का आमना-सामना होगा। माया ने वादा किया है कि अगर वो छोटी अनु का दिल नहीं जीत पाए तो यहां से चली जाएगी। दूसरी ओर अनुपमा का भी वादा है कि वो भी छोटी अनु के रास्ते से पीछे हट जाएगी।
अनुज का फूटेगा अनुपमा पर गुस्सा
'अनुपमा' में देखने को मिलेगा कि अनुज को जैसे ही पता चलेगा कि अनुपमा ने माया से वादा कर दिया है और उसे 15 दिन की मोहलत भी दी है। यह सुनते ही अनुज नाराज हो जाता है और अनुपमा से कहता है कि मुझे मेरी बेटी चाहिए, मुझे कोई महान नहीं बनना है और मुझे किसी की कोई परवाह नहीं करनी है। अनुज, अनुपमा के सामने आंसू भी बहाने लगता है, लेकिन अनुपमा उसे किसी तरह संभाल लेती है।
अनुपमा में जल्द ही दिखाया जाएगा कि अनुज, अंकुश को माया के बारे में पता लगाने के बारे कहेगा। छानबीन के बाद अंकुश, अनुज को माया से जुड़ा ऐसा राज बताएगा, जिसके बारे में सुनते ही उसके पैरों तले जमीन खिसक जएगी। अनुज भी फैसला करेगा कि एक बार छोटी अनु का जन्मदिन हो जाए, फिर वह माया का यह राज सबके सामने खोलेगा। अब क्या है वो बड़ा राज ये जल्द ही सामने आएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें
Bigg Boss 18: अविनाश मिश्रा ने फिर घोंपा विवियन डीसेना की पीठ में छुरा, टाइम गॉड बनते ही ईशा को दिखाए तेवर
Aaliyah Kashyap के वेडिंग रिसेप्शन पर पैप्स ने ली नई दुल्हन शोभिता धुलिपाला की चुटकी, कैमरे के सामने शरमाई नागा की पत्नी
16th Mirchi Music Awards: इस गाने को मिला बेस्ट सॉन्ग ऑफ द ईयर का अवॉर्ड, यहां देखें पूरी लिस्ट
Bollywood News in Hindi: IMDB 2024 की लिस्ट से बाहर हुई पुष्पा 2, दर्द-तकलीफ में गुजरे हिना खान के पिछले 15 दिन
16th Mirchi Music Awards: 'तू झूठी मैं मक्कार' बनी एल्बम ऑफ द ईयर, 'बेशर्म रंग' का छाया जादू
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited