Anupama Written Update: अनुपमा-अनुज में फिर आएंगी दूरियां, माया के मायाजाल में फंसेगा कपल

anuj and anupamaa into massive fight because of maya Latest Episode TV Serial: इन दिनों ट्रैक माया की एंट्री के बाद छोटी अनु के नखरों के इर्द-गिर्द घूम रहा है। 'अनुपमा' में माया का कहना है कि वह छोटी अनु की सगी मां है और उसे वापस लेने आई है।

Anupama TV Show

Anupama written update Spoiler Alert: अनुपमा सीरियल हमारे टेलीविजन स्क्रीन पर राज कर रहा है। शो असाधारण रूप से टीआरपी में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और इसकी रेटिंग हर साप्ताहिक बढ़ रही है। रूपाली गांगुली मुख्य भूमिका निभाती हैं जबकि गौरव खन्ना उनके पति अनुज की भूमिका निभाते हैं। इन दिनों ट्रैक माया की एंट्री के बाद छोटी अनु के नखरों के इर्द-गिर्द घूम रहा है। 'अनुपमा' में माया का कहना है कि वह छोटी अनु की सगी मां है और उसे वापस लेने आई है। बीते दिन भी 'अनुपमा' में दिखाया गया कि अनुपमा, माया को अल्टिमेटम देती है कि अगर वह 15 दिन में छोटी का दिल नहीं जीत पाई तो उसे छोड़कर चली जाएगी।

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर 'अनुपमा' में आने वाले मोड़ यहीं खत्म नहीं होने वाले हैं। अब 'अनुपमा' पूरी तरह से नए ट्विस्ट के लिए तैयार है। आगे दिखाया जाएगा कि अनुपमा, माया को कान्हा जी की प्रतिमा के सामने लेकर जाएगी और अखंड ज्योत जलाकर प्रण दिलाएगी। यहां अनुपमा और माया का आमना-सामना होगा। माया ने वादा किया है कि अगर वो छोटी अनु का दिल नहीं जीत पाए तो यहां से चली जाएगी। दूसरी ओर अनुपमा का भी वादा है कि वो भी छोटी अनु के रास्ते से पीछे हट जाएगी।

End of Article
शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारित...और देखें

Follow Us:
End Of Feed