Anupamaa: अनुपमा के प्यार में राजा से भिखारी बना अनुज कपाड़िया, फोटो देख फैंस के गले में अटकी हड्डी

Anupamaa Fame Gaurav Khanna Look As Beggar Gets Viral: रुपाली गांगुली के चर्चित सीरियल 'अनुपमा' में आए दिन ट्विस्ट और टर्न्स आ रहे हैं। वहीं हाल ही में अनुज कपाड़िया का रोल अदा करने वाले गौरव खन्ना की एक तस्वीर भी वायरल हो रही है, जिसमें वह भिखारी के तौर पर नजर आए।

'अनुपमा' के अनुज कपाड़िया के अवतार ने किया हैरान

'अनुपमा' के अनुज कपाड़िया के अवतार ने किया हैरान

Anupamaa Fame Gaurav Khanna Look As Beggar Gets Viral: टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली का शो 'अनुपमा' इन दिनों लोगों का खूब दिल जीत रहा है। 'अनुपमा' में आए दिन आने वाले ट्विस्ट और टर्न्स ने इसे टीआरपी लिस्ट में नंबर 1 पर बनाया हुआ है। 'अनुपमा' में श्रुति का पत्ता अनुपमा और अनुज के बीच से कट चुका है और शो में कई दिलचस्प मोड़ भी आने वाले हैं, जिससे इसकी टीआरपी दोगुनी हो सकती है। लेकिन हाल ही में 'अनुपमा' (Anupamaa) एक्टर अनुज कपाड़िया की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वह भिखारी के लुक में नजर आए। अनुज कपाड़िया यानी गौरव खन्ना की ये तस्वीर देख फैंस भी हैरत में हैं।

यह भी पढ़ें: Anupama से कटा श्रुति उर्फ सुकीर्ति कांडपाल, शो से जाते-जाते अभिनेत्री ने कहा "मेरे हिसाब से अब खत्म हो चुका है।"

'अनुपमा' (Anupamaa) एक्टर गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) अपनी इस तस्वीर में लंबे-लंबे बालों, दाढ़ी और मैले कपड़े में दिखाई दिये। उन्होंने अपना ये अवतार साझा कर फैंस को सकते में डाल दिया है। अब लोग ये सोच-सोचकर परेशान हैं कि 'अनुपमा' में ऐसा क्या होने वाला है जो अनुज कपाड़िया को भिखारी का लुक अपनाना पड़ा। गौरव खन्ना की तस्वीर देख एक यूजर ने लिखा, "ये क्या है अब। अनुज कपाड़िया सच में अनुपमा जगतमाता के पीछे देवदास बन गया है। या ये शो में कोई नाटक है या फिर टीटू के पापा का रोल भी गौरव ने ही किया है।"

'अनुपमा' (Anupamaa) एक्टर गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) की फोटो देख दूसरे यूजर ने लिखा, "ऐसा लुक क्यों दे दिया मेरे अनुज कपाड़िया को। प्यार...कोई स्टार्टिंग वाला अनुज वापिस दे दो।" अपनी इस फोटो को लेकर अनुज कपाड़िया सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे। इसे लेकर एक यूजर ने लिखा, "आधीरात को ट्रेंड करने के लिए अनुज कपाड़िया की एक फोटो ही काफी है। ये है गौरव खन्ना का जादू।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

आशना मलिक author

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited