Anupamaa को ठुकराने की फिराक में है छोटी बहूरानी डिंपल? बातों-बातों में खोली सेट पर बने माहौल की पोल

Anupamaa Nishi Saxena Reveals About Set Environment: टीवी के मशहूर शो 'अनुपमा' ने टीआरपी लिस्ट के साथ-साथ लोगों के दिलों में भी बखूबी जगह बनाई हुई है। 'अनुपमा' की डिंपल यानी नीशी सक्सेना ने हाल ही में दिये इंटरव्यू में सेट पर बने माहौल की पोल खोली है।

नीशी सक्सेना ने बताया 'अनुपमा' के सेट पर बने माहौल का सच

Anupamaa Nishi Saxena Reveals About Set Environment: टीवी के धमाकेदार सीरियल 'अनुपमा' ने टीआरपी लिस्ट में नंबर 1 पर बखूबी जगह बनाई हुई है। इसके साथ-साथ रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) का शो दर्शकों के दिलों-दिमाग पर भी छाया हुआ है। बता दें कि 'अनुपमा' (Anupamaa) को लेकर पारस कलनावत ने आरोप लगाया था कि सेट का माहौल बहुत अजीब है। स्टार कास्ट एक-दूजे को नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं। इस मामले पर अब अनुपमा की बहू रानी यानी नीशी सक्सेना ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने इंडिया फोरम से बातचीत के दौरान सेट पर बने माहौल की पोल खोली।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें: 'बिग बॉस 17' में कदम रखेंगी संगीता घोष, देंगी अंकिता लोखंडे को कड़ी टक्कर

संबंधित खबरें

'अनुपमा' (Anupamaa) को लेकर पारस कलनावत ने यह भी कहा था कि वहां मौजूद स्टार्स शो को छोड़ने की फिराक में हैं। हालांकि उनकी इस बात पर निधी शाह और आशीष मेहरोत्रा ने आपत्ति जताई थी, साथ ही आरोपों को झूठा बताया था। वहीं इस सिलसिले में नीशी सक्सेना ने बातचीत करते हुए कहा, "मैं तो अभी ही आई हूं तो मेरे साथ तो ऐसा कुछ भी नहीं हुआ।" नीशी सक्सेना ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि उन्हें 'अनुपमा' के सेट पर जाना अच्छा लगता है, साथ ही वहां सबके साथ काम करना भी पसंद है।

संबंधित खबरें
End Of Feed