Anupamaa: रूपाली गांगुली ने फाल्गुनी पाठक के साथ रीक्रिएट किया अपना फेमस डायलोग ‘आपको क्या’ देखें VIDEO

Anupamaa Rupali Ganguly Recreates her Iconic Dialogue ‘aapko kya’: अनुपमा फेम एक्टर रूपाली गांगुली ने अपना फेमस डायलोग फाल्गुनी पाठक के नवरात्रि समारोह में रीक्रिएट किया है। रूपाली का यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।

अनुपता एक्ट्रेस रुपाली गांगुली और फाल्गुनी पाठक

मुख्य बातें
फाल्गुनी पाठक के नवरात्रि समारोह में शामिल हुईं रुपाली गांगुली।
अनुपमा फेम रूपाली गांगुली ने अपना फेमस डायलोग रीक्रिएट किया।
अनुपमा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Anupamaa Rupali Ganguly Recreates her Iconic Dialogue ‘aapko kya’: इस समय के सबसे पॉपुलर टीवी सीरियल में से एक 'अनुपमा' (Anupamaa) की मुख्य एक्ट्रेस रूपाली गांगुली (Rupali Ganguli) के डायलॉग सोशल मीडिया पर काफी फेमस होते हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव लोग अक्सर उनके डायलॉग रीक्रिएट करते नजर आते हैं। हाल ही में एक्ट्रेस रूपाली गांगुली मुंबई के सबसे बड़े नवरात्रि समारोहों में शामिल हुई। इस नवरात्रि समारोह में डांडिया और गरबा क्वीन फाल्गुनी पाठक परफॉर्म कर रही हैं।

‘आपको क्या’ किया रीक्रिएट

नवरात्रि समारोह के दौरान गरबा के कुछ स्टेप्स करने के लिए रूपाली अचानक फाल्गुनी पाठक के साथ मंच पर आ गई, जिसको देख कर लोग काफी एक्साइटेड हो गए। जिसके बाद फाल्गुनी ने रूपाली से अपना ट्रेंडिंग डायलॉग 'मैं घुमू फिरू नाचू गाऊ' को रीक्रिएट करने की गुजारिश की। जिसे रूपाली ने खुशी-खुशी मान लिया। जिसके बाद फाल्गुनी ने कहा कि वह रूपाली और सीरियल अनुपमा की बड़ी फैन हैं।

End Of Feed