Anupamaa: रूपाली गांगुली ने फाल्गुनी पाठक के साथ रीक्रिएट किया अपना फेमस डायलोग ‘आपको क्या’ देखें VIDEO
Anupamaa Rupali Ganguly Recreates her Iconic Dialogue ‘aapko kya’: अनुपमा फेम एक्टर रूपाली गांगुली ने अपना फेमस डायलोग फाल्गुनी पाठक के नवरात्रि समारोह में रीक्रिएट किया है। रूपाली का यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।
अनुपता एक्ट्रेस रुपाली गांगुली और फाल्गुनी पाठक
मुख्य बातें
फाल्गुनी पाठक के नवरात्रि समारोह में शामिल हुईं रुपाली गांगुली।
अनुपमा फेम रूपाली गांगुली ने अपना फेमस डायलोग रीक्रिएट किया।
अनुपमा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
अनुपमा फेम रूपाली गांगुली ने अपना फेमस डायलोग रीक्रिएट किया।
अनुपमा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Anupamaa Rupali Ganguly Recreates her Iconic Dialogue ‘aapko kya’: इस समय के सबसे पॉपुलर टीवी सीरियल में से एक 'अनुपमा' (Anupamaa) की मुख्य एक्ट्रेस रूपाली गांगुली (Rupali Ganguli) के डायलॉग सोशल मीडिया पर काफी फेमस होते हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव लोग अक्सर उनके डायलॉग रीक्रिएट करते नजर आते हैं। हाल ही में एक्ट्रेस रूपाली गांगुली मुंबई के सबसे बड़े नवरात्रि समारोहों में शामिल हुई। इस नवरात्रि समारोह में डांडिया और गरबा क्वीन फाल्गुनी पाठक परफॉर्म कर रही हैं।
‘आपको क्या’ किया रीक्रिएट
नवरात्रि समारोह के दौरान गरबा के कुछ स्टेप्स करने के लिए रूपाली अचानक फाल्गुनी पाठक के साथ मंच पर आ गई, जिसको देख कर लोग काफी एक्साइटेड हो गए। जिसके बाद फाल्गुनी ने रूपाली से अपना ट्रेंडिंग डायलॉग 'मैं घुमू फिरू नाचू गाऊ' को रीक्रिएट करने की गुजारिश की। जिसे रूपाली ने खुशी-खुशी मान लिया। जिसके बाद फाल्गुनी ने कहा कि वह रूपाली और सीरियल अनुपमा की बड़ी फैन हैं।
‘मैं अनुपमा और रूपाली की फैन हूं’
इसके साथ ही फाल्गुनी और रूपाली दोनों ने साथ मिलकर अपने गरबा मूव्स से मंच पर धूम मचा दी और शाम को यादगार बना दिया। रूपाली गांगुली और फाल्गुनी पाठक को नवरात्रि समारोह में एक साथ देखना लोगों को काफी पसंद आया।
रूपाली ने फाल्गुनी का किया धन्यवाद
इस इवेंट के बाद रूपाली ने सोशल मीडिया पर लिखते हुए कहा कि ‘कल रात के बारे में कुछ पल! क्या शानदार माहौल है, आप सभी के प्यार के लिए आभारी हूं। हमेशा की तरह डांडिया क्वीन फाल्गुनी जी को लाइव देखना बेहतरीन अनुभव रहा है दिल से.. धन्यवाद।’
डांडिया रात के लिए, रूपाली ने एक बेमेल नीले ब्लाउज के साथ एक लाल साड़ी पहनी थी जिस पर शीशे के डिजाइन से काम किया गया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
माधव शर्मा author
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited