Anupamaa: अलीशा परवीन के निकलते ही अद्रिजा रॉय ने आध्या बन किया प्रेम संग रोमांस, वायरल हुआ फर्स्ट लुक

Anupamaa Adrija Roy First Look With Shivam Khajuria Gets Viral: टीवी के धमाकेदार शो 'अनुपमा' में अलिशा परवीन के बाद अब अद्रिजा रॉय ने नई आध्या बनकर एंट्री की है। आध्या के तौर पर अद्रिजा रॉय का फर्स्ट लुक भी वायरल हो रहा है, जिसमें वह शिवम खजुरिया संग रोमांटिक अंदाज में नजर आईं।

'अनुपमा' से वायरल हुआ अद्रिजा रॉय का फर्स्ट लुक

Anupamaa Adrija Roy First Look With Shivam Khajuria Gets Viral: टीवी के धमाकेदार शो 'अनुपमा' में एक साथ कई महाट्विस्ट आ रहे हैं। शो में प्रेम और आध्या की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता है। लेकिन अचानक से अलीशा परवीन को 'अनुपमा' से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। खुद अलीशा परवीन भी इस बात से सदमे में हैं, क्योंकि मेकर्स ने उन्हें कोई कारण नहीं दिया है। वहीं दूसरी ओर 'इमली' एक्ट्रेस अद्रिजा रॉय ने अलीशा परवीन की शो में जगह ली। खास बात तो यह है कि उन्होंने शिवम खजुरिया के साथ अलीशा परवीन (Alisha Parveen) की शूटिंग भी शुरू कर दी है और शो से जुड़ा उनका फर्स्ट लुक भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

गॉसिप टीवी ने सोशल मीडिया पर अलीशा परवीन (Alisha Parveen) के सेट से जुड़ी फोटो शेयर की है, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। फोटो में अद्रिजा रॉय एक्टर शिवम खजुरिया संग रोमांटिक अंदाज में नजर आईं। फोटो में एक्ट्रेस ने रेड साड़ी पहनी थी, जिसमें उनका लुक देखने लायक रहा। वहीं दूसरी ओर शिवम खजुरिया व्हाइट आउटफिट में नजर आए, जिसमें उनका डैशिंग अंदाज तारीफ के काबिल दिखा। हालांकि फोटो देखने के बाद भी 'अनुपमा' के दर्शकों का कहना है कि वह शिवम खजुरिया और अलीशा परवीन की केमिस्ट्री से उबर नहीं पाए हैं।

End Of Feed