Anupamaa को अलविदा कहने जा रही है अनुज की बेटी? गौरव खन्ना के बाद मिला मेकर्स को एक और झटका

Alisha Parveen Quits Anupamaa: स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आई है, जिसे सुन किसी को यकीन नहीं होगा। गौरव खन्ना के बाद अब अलिशा परवीन (Alisha Parveen) शो को अलविदा कहने जा रही है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में पढ़िए पूरी खबर।

Alisha Parveen Quits Anupamaa

Alisha Parveen Quits Anupamaa: रूपाली गांगुली स्टारर सीरियल 'अनुपमा' इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। शो में लीप आने के बाद दर्शकों से कहानी को कुछ खास रीस्पान्स नहीं मिल पाया। ऐसे में मेकर्स को लगातार टीआरपी में नुकसान उठाना पड़ रहा है। कई सालों बाद राज करने के बाद शो टीआरपी लिस्ट में नंबर एक से तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है कि कहानी में राही का किरदार निभा रहीं अलिशा परवीन शो को छोड़ने जा रही हैं। गौरव खन्ना के बाद मेकर्स को एक और बड़ा झटका मिला है।

स्टार प्लस का नंबर 1 शो अनुपमा (Anupamaa) को कुछ ही महीनों बाद अलिशा परवीन (Alisha Parveen) ने अलविदा कह दिया है। टेली चक्कर की रिपोर्ट्स के मुताबिक अलिशा अब शो का हिस्सा नहीं हैं। हालांकि अभी तक कारण सामने नहीं आया है लेकिन शो के फैंस के लिए यह एक बड़ी खबर है। इसी साल अक्टूबर में मेकर्स कहानी में लीप लेकर स्क्रीन्स पर आए थे जिसमें अलिशा को अनुपमा और अनुज की बेटी आध्या का किरदार निभाने का मौका मिला था। गौरव खन्ना के बाद शो ये एक बड़ा एग्जिट है।

ऐसे में अब 2 महीने बाद अलिशा ने शो को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है। बता दें अभी तक मेकर्स और एक्ट्रेस की तरफ से इन खबरों पर कोई औपचारिक बयान सामने नहीं आया है। फैंस को अलिशा और शिवम खजूरिया की एक फ्रेश जोड़ी पसंद आई थी। अब शो में एक नया ट्विस्ट आ रहा है, जहां राही, माही और प्रेम के बीच लव ट्रायंगल दिखाया जाएगा।

End Of Feed