Anupamaa से निकलते ही रूपाली गांगुली के सपोर्ट में उतरीं Alisha Parveen, कीचड़ उछालने वालों की निकाली हेकड़ी

Alisha Parveen Supports Rupali Ganguly: स्टार प्लस का शो 'अनुपमा' (Anupamaa) इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। कुछ समय पहले अलीशा परवीन को रातों-रात शो से निकाल दिया गया था। ऐसे में लोगों ने रूपाली गांगुली को इसका कारण बताया। अब खुद अलीशा ने रूपाली को सपोर्ट करते हुए ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है।

Anupamaa Alisha Parveen Supports Rupali Ganguly

Alisha Parveen Supports Rupali Ganguly: राजन शाही के टॉप सीरीयल में से एक 'अनुपमा' इन दिनों कंट्रोवर्सी के बवंडर में फंसा हुआ है। घटती टीआरपी के साथ-साथ अब मेकर्स को ट्रोलिंग का भी सामना कर पड़ रहा है। कुछ दिन पहले मेकर्स ने शो में आध्या का किरदार निभा रही अलीशा परवीन को रातों-रात रिप्लेस कर दिया था। ऐसे में खबरे फैलने लगी कि रूपाली गांगुली की वजह से अलीशा को निकाला गया क्यूंकी एक्ट्रेसस इन्सिक्युर थीं। अब खुद सामने आकार अलीशा परवीन ने सच्चाई बताई है और ट्रोलर्स को मुंह तोड़ जवाब दिया है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में पढ़िए पूरी खबर।

राजन शाही के शो 'अनुपमा' (Anupamaa) से अचानक अलीशा परवीन को बाहर निकाल दिया गया था। मेकर्स ने खराब परफॉरमेंस का हवाला देकर एक्टर को बाहर का रास्ता दिखाया। एक्ट्रेस के निकलते ही फैंस ने शो की लीड एक्ट्रेस रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) को अपना निशाना बनाया। फैंस ने इल्जाम लगाया कि रूपाली अलीशा से इन्सिक्युर थीं जिसके चले उन्होंने मेकर्स को कहकर एक्ट्रेस को बाहर निकलवा दिया। इस हैवी ट्रोलिंग के बीच अब अलीशा परवीन ने अपने ही फैंस और ट्रोलर्स को फटकार लगाई है, सोशल मीडिया पर स्टोरी शेयर कर के।

अलीशा परवीन (Alisha Parveen) करारा जवाब देते हुए कहती हैं कि कृप्या झूठी खबर फैलाना बंद करें। मैंने ऐसा कुछ कभी नहीं कहा और मैं रूपाली गांगुली की इज्जत करती हूं। पहले आप लोग सच का पता लगाएं फिर कुछ लिखें। बता दें तीन पहले ही शो में लीप आया था जिसके चलते आध्या के किरदार में अलीशा परवीन नजर आ रही थीं। अनुपमा के मेकर्स और अलीशा परवीन के बीच चल रही कंट्रोवर्सी के बारें में पूरा टीवी इंडस्ट्री गॉसिप कर रहा है।

End Of Feed