Anupamaa: इस मशहूर TV हसीना के लिए राजन शाही ने काटा अलीशा परवीन का पत्ता, नई आध्या बन दिलाएगी TRP?
Adrija Roy In Anupamaa: स्टार प्लस के सीरियल 'अनुपमा' में अलीशा परवीन का रातों-रात पत्ता काट दिया गया है। अब राजन शाही के शो में नई आध्या का किरदार ये मशहूर टीवी हसीना निभाने वाली है। लेकिन क्या एक्ट्रेस शो को टीआरपी दिला पाएगी? टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में पढ़िए पूरी खबर।
Adrija Roy In Anupamaa
Adrija Roy In Anupamaa: रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर सीरियल 'अनुपमा' इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। बीते दिनों रातों-रात शो से अलीशा परवीन का मेकर्स ने पत्ता काट दिया। पहले खबर आई थी कि एक्ट्रेस ने शो छोड़ा लेकिन मीडिया के आगे अलिशा ने बताया कि उन्हे ही एक दम से मेकर्स ने बाहर जाने के लिए कहा। यह खबर आग की तरह पूरे मीडिया इंडस्ट्री में फैल गई थी और मेकर्स को लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया। इस बीच खबर मिली है कि मेकर्स को उनकी नई आध्या मिल गई है और इस किरदार को एक मशहूर हसीना निभाने जा रही हैं।
राजन शाही के सीरियल 'अनुपमा' (Anupamaa) से अचानक अलीशा परवीन (Alisha Parveen) को निकाल दिया गया है। ऐसे में अब टीवी एक्ट्रेस अद्रिजा रॉय (Adrija Roy) को नई आध्या बन अनुपमा में नजर आने वाली हैं। हालांकि अभी तक मेकर्स और एक्ट्रेस की तरफ से इन खबरों पर कोई औपचारिक बयान सामने नहीं आया है। अद्रिजा रॉय कुंडली भाग्य और स्टार प्लस के सीरियल इमली से लाखों-करोड़ों लोगों का दिल जीत चुकीं हैं। एक्ट्रेस की एक्टिंग को लोगों ने खूब सरहाया है, ऐसे में टीआरपी के खातिर राजन शाही ने एक्ट्रेस को अप्रोच किया होगा।
टीवी एक्ट्रेस अलिशा ने बताया कि मेकर्स ने उन्हे परफॉरमेंस के कारण बाहर निकाला है और इस बात से एक्ट्रेस अभी काफी शॉक में है। अलीशा से पहले गौरव खन्ना को भी मेकर्स ने बाहर का रास्ता दिखाया था। 2 महीने तक इंतजार कराने के बाद गौरव ने शो को छोड़ना सही समझा। टीआरपी की बात करें तो इस हफ्ते की लिस्ट में अनुपमा तीसरे नंबर पर बना हुआ था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें
Anupamaa: अलीशा परवीन के निकलते ही अद्रिजा रॉय ने आध्या बन किया प्रेम संग रोमांस, वायरल हुआ फर्स्ट लुक
मेरे बेटे बहुत शरीफ है यार...... जब धर्मेन्द्र पाजी ने सनी और बॉबी देओल को कर दिया था शर्मिंदा, उठकर चले गए थे एक्टर
Game Changer Forth Song: राम चरण और कियारा आडवाणी ने Dhop में मचाई धूम, दिखा एक्ट्रेस का खूबसूरत अंदाज
YRKKH Spoiler 22 December: लड़ते-लड़ते एक दूजे को दिल दे बैठेंगे अभीर और चारु, अरमान से दूर-दूर भागेगी अभिरा
Bigg Boss 18: घर जाने की जिद करने के बाद WKW पर डांस करती दिखीं श्रुतिका अर्जुन, लोग बोले- नौटंकीबाज...
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited