Anupamaa के सेट पर गौरव खन्ना संग हुआ भयंकर हादसा, रोमांटिक सीन शूट करते वक्त मुंह के बल गिरे अनुज

Anupamaa Star Gaurav Khanna Fall While Shooting: 'अनुपमा' स्टार गौरव खन्ना के साथ सेट पर हादसा हो गया। दरअसल, एक्टर रोमांटिक सीन शूट करते वक्त फिसल कर गए। इस दौरान अनुज यानी गौरव खन्ना के चेहरे पर चोट भी आई है।

शूटिंग के दौरान गिर पड़े अनुज कपाड़िया

शूटिंग के दौरान गिर पड़े अनुज कपाड़िया

Anupamaa Star Gaurav Khanna Fall While Shooting: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर 'अनुपमा' (Anupamaa) ने लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। शो में रुपाली गांगुली के साथ-साथ गौरव खन्ना ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों का खूब दिल जीता है। लेकिन हाल ही में गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) के साथ सेट पर हादसा हो गया। एक्टर ने बताया कि वह शूटिंग के दौरान फिसल कर गिर गए और इन सब में उनके चेहरे पर भी चोट आई है। गौरव खन्ना ने इस बात का जिक्र करते हुए बताया कि उनके साथ हुआ हादसा बहुत ही बुरा था।

यह भी पढ़ें: Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin की सई के हाथ महीनों बाद लगा नया शो, छोटे पर्दे पर धमाकेदार वापसी के हैं तैयार

गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) ने बताया कि उनके साथ हुए हादसे को देखकर सेट पर हर कोई हैरान रह गया था। गौरव खन्ना ने इस सिलसिले में बताया, "दो तीन दिन पहले मैं सीन कर रहा था रुपाली गांगुली जी के साथ, जो शायद आज टेलीकास्ट हुआ। रोमांटिक सीन था, बेडरूम सीन था। मेरी एनर्जी ज्यादा ही है, मेरा पैर फिसला कालीन पर। बेड पर गिरने की बजाय मैं जमीन पर मुंह के बल गिर गया। ऐसे में पूरी शूटिंग रुक गई। मुझे कुछ देर तक तो समझ नहीं आया, क्योंकि मैं बहुत बुरी तरह गिरा था।"

गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) ने गणपति बप्पा का आभार जाहिर किया। उन्होंने इस सिलसिले में आगे कहा, "जैसे बोलते हैं कि गणपति बप्पा आ चुके थे। उन्होंने ज्यादा टेंशन नहीं दिया। सबसे बड़ी बात कि ज्यादा बड़ा कुछ हुआ नहीं। थोड़ा चश्मा टूटा, थोड़ा सा कट हुआ। ज्यादा बड़ी कोई घटना नहीं हुई।" बता दें कि गौरव खन्ना स्टारर 'अनुपमा' में जल्द ही महाट्विस्ट आने वाला है। दरअसल, समर की मौत हो जाएगी और इसका सारा इल्जाम अनुज के सिर पर आ जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आशना मलिक author

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited