Anupamaa के सेट पर हुआ दर्दनाक हादसा, करंट लगने से हुई इस शख्स की मौत
Assistant Light Man Died on Anupamaa: स्टार प्लस के मशहूर सीरियल अनुपमा के सेट पर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि सेट पर एक क्रू मेंबर की करंट लगने के चलते मौत हो गई है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में जानिए आखिर क्या है यह पूरा मामला।
Assistant Light Man Died on Anupamaa: रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना स्टारर सीरियल अनुपमा अक्सर सुर्खियों में रहता है। सीरियल में 15 साल का लीप आ गया है। इन सब के बीच सेट से एक दुखभरी खबर सामने आई है। खबर मिली है कि सेट पर करंट लगने की वजह से एक क्रू मेंबर की मौत हो गई है। ऐसे में सेट पर अब सभी को इस हादसे की वजह से गम में डूबे हुए हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में जानिए आखिर क्या यह पूरा मामला।
राजन शाही के सीरियल अनुपमा (Anupamaa) के सेट पर करंट लगने की वजह से असिस्टेंट लाइट मैन की मौत हो गई है। यह हादसा तब हुआ जब क्रू मेंबर कुछ तकनीकी चीजों को संभाल रहे थे और गलती से वे बिजली के तार के संपर्क में आ गए। करंट लगने की वजह से लाइट मैन की तुरंत ही मौत हो गई। फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है। इस घटना पर बयान देते हुए फेडरेशन के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने कहा कि असिस्टेंट लाइट मैन सेट पर काम कर रहा था और जाहिर तौर पर शॉर्ट सर्किट के कारण उसकी मौत हो गई। उसने तारों को छुआ जिससे उसकी जान चली गई। वह काम पर काफी नया था, इसलिए बहुत से लोग उसके बारे में नहीं जानते।
अब तक इस पूरे मामले राजन शाही की प्रोडक्शन टीम डायरेक्टर कट प्रोडक्शन ने कोई बयान जारी नहीं किया है। अब तक शख्स का नाम और उम्र सामने नहीं आई है। शो की बात करें तो अनुपमा टीआरपी लिस्ट में कई सालों बाद पहले से दूसरे नंबर पर आ पहुंचा है। इससे यह साफ हो गया है कि अनुपमा की लीप कहानी दर्शकों को पसंद नहीं आ रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबर...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited