Anupamaa 1 August Spoiler: अनिरुद्ध ने ठुकराया काव्या का बच्चा, साथ देने के लिए अनुपमा ने भी राखी शर्त

Anupamaa 1 August Spoiler: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर सीरियल में आज देखने को मिलेगा की अनुपमा काव्या की हरकत पर उसे जमकर फटकार लगाती है। इसी के साथ काव्या बताती है की इस बच्चे को अनिरुद्ध ने ठुकरा दिया है। सीरियल में आज क्या धमाका होने जा रहा है, पढ़िए इस रिपोर्ट में।

Anupamaa 1 August Spoiler: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर सीरियल में आज देखने को मिलेगा की अनुपमा काव्या की हरकत पर उसे जमकर फटकार लगाती है। इसी के साथ काव्या बताती है की इस बच्चे को अनिरुद्ध ने ठुकरा दिया है। सीरियल में आज क्या धमाका होने जा रहा है, पढ़िए इस रिपोर्ट में।

Anupamaa 1 August Spoiler: रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) स्टारर सीरियल अनुपमा में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। सीरियल के करंट ट्रैक को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। अनुपमा के पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि काव्या अनुपमा को बता देती है की ये बच्चा वनराज का नहीं अनिरुद्ध का है। इस बात को सुन अनुपमा के पैरों तले जमीन खिसक जाती है। इसी के साथ टाइम्स नाउ नवभारत की खास रिपोर्ट में पढ़िए की सीरियल में आज क्या नया ट्विस्ट और टर्न्स आने वाले हैं।

संबंधित खबरें

काव्या को खरी खोटी सुनाएगी अनुपमा

संबंधित खबरें

सीरियल के शुरुआत में दिखाया जाएगा की अनुपमा (Anupamaa) काव्या को सुनाते हुए कहती है कि बेवफाई के बहाने तोषु और वनराज ने भी बनाए थे अब तुम भी ऐसा ही कर रही हो। तुम्हे क्या लगता है की तुम औरत हो तो मैं तुम्हे बेचारी मान लूंगी पर ऐसा नहीं है। मैं तुम्हारा ख्याल रखूंगी लेकिन तुम्हारे लिए नहीं, इस बच्चे के लिए। अनुपमा की बातें सुन काव्या के होश उड़ जाते हैं। वो आगे बताती है की उसने अनिरुद्ध को बताया था की वो प्रेग्नेंट हैं, लेकिन उसने इस बच्चे को अपनाने से मना कर दिया। उसने ये भी कहा की क्या गारंटी है की ये बच्चा मेरा है वनराज का नहीं।

संबंधित खबरें
End Of Feed