Anupamaa: गौरव खन्ना की एग्जिट को पहले ही भांप गई थी ऑनस्क्रीन बेटी, एक्टर का पत्ता कटते ही उगला सच
Anupamaa Aura Bhatnagar and Gaurav Khanna: रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के शो अनुपमा (Anupamaa) को लेकर रिपोर्ट सामने आ रही है कि गौरव खन्ना ने शो को अलविदा कह दिया है। अब गौरव (Gaurav Khanna) के शो छोड़ते हो एक्टर की ऑनस्क्रीन बेटी औरा भटनागर का बड़ा बयान सामने आया है। चलिए एक नजर डालते हैं।
Aura Bhatnagar and Gaurav Khanna
Anupamaa Aura Bhatnagar and Gaurav Khanna: राजन शाही का शो अनुपमा पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। रूपाली गांगुली के शो में जब से 15 साल का लीप आया है एक-एक करके पुराने किरदारों ने शो को अलविदा कह दिया है। इस लिस्ट में सुधांशु पांडे, मदालसा शर्मा, मुस्कान बामने जैसे अन्य स्टार्स का नाम शामिल है। हालिया रिपोर्ट के मुताबिक 2 महीने तक इंतजार करने के बाद अनुपमा शो में अनुज का किरदार निभाने वाले गौरव खन्ना ने भी शो को अलविदा कह दिया है। अब इस बीच गौरव खन्ना (Gauarv Khanna) की एग्जिट पर ऑनस्क्रीन बेटी का बड़ा बयान सामने आया है। चलिए रिपोर्ट देखें।
रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के शो अनुपमा (Anupamaa) को लेकर खबरें सामने आई है गौरव खन्ना (Gauarv Khanna) ने शो को अलविदा कह दिया है। ऐसे में अनुज-अनुपमा की जोड़ी को पसंद करने वाले फैंस हैरान-परेशान हो गए हैं। इस बीच गौरव खन्ना की ऑनस्क्रीन बेटी औरा भटनागर ने कुछ खुलासा किया है। टेली चक्कर को दिए एक इंटरव्यू के दौरान औरा ने बताया की उन्हें पहले से ही गौरव खन्ना के एग्जिट के बारे में पता था। औरा ने बताया की "मुझे पता था की जैसे ही लीप आएगा गौरव खन्ना के शो में वापिस आने के चांस बहुत कम है। शो की नई कहानी के चलते मुझे पता था गौरव खन्ना वापिस नहीं आएंगे। इसमें कोई शक नहीं है कि वह एक बेहतरीन कलाकार हैं। मुझे उनके साथ काम करने भी बहुत अच्छा लगा है।"
बता दें कि औरा भटनागर अनुपमा शो में गौरव खन्ना की गोद ली हुई बेटी 'आध्या' का रोल अदा करती हैं। वर्तमान ट्रैक के मुताबिक आध्या बड़ी हो गई है और वह अनुपमा के साथ शाह हाउस में रह रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
स्वाती मिश्रा, टाइम्स नाउ नवभारत में बतौर कॉपी राइटर अगस्त 2023 से जुड़ी हुई हैं। इससे पहले वह रेडियो मिर्ची में और उससे पहले एक यूएस-आधारित संस्थान न्...और देखें
इम्तियाज अली ने मिलाया पुष्पा 2 के खूंखार एक्टर संग हाथ!! तृप्ति डिमरी संग लड़ाएगा इश्क
Naga Chaitanya Sobhita Dhulipala Wedding LIVE: शोभिता धुलिपाला के स्वागत के लिए सजा नागा चैतन्य का घर, 400 मेहमान शादी में होंगे शामिल
Bigg Boss 18: करण वीर मेहरा की गेम की फैन बनी ये TV हसीना, ईशा-अविनाश की गैंग को बताया 'फेक'!
Bigg Boss 18: रजत दलाल ने शिल्पा शिरोडकर पर निकाली करण वीर मेहरा की भड़ास, विवियन संग भी हुई एक्ट्रेस की जंग
शोभिता संग शादी का नाम लेते ही Naga Chaitanya के दिल में फूटने लगे लड्डू, भाई Rana Daggubati ने खींची टांग
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited