Anupamaa: गौरव खन्ना की एग्जिट को पहले ही भांप गई थी ऑनस्क्रीन बेटी, एक्टर का पत्ता कटते ही उगला सच

Anupamaa Aura Bhatnagar and Gaurav Khanna: रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के शो अनुपमा (Anupamaa) को लेकर रिपोर्ट सामने आ रही है कि गौरव खन्ना ने शो को अलविदा कह दिया है। अब गौरव (Gaurav Khanna) के शो छोड़ते हो एक्टर की ऑनस्क्रीन बेटी औरा भटनागर का बड़ा बयान सामने आया है। चलिए एक नजर डालते हैं।

Aura Bhatnagar and Gaurav Khanna

Anupamaa Aura Bhatnagar and Gaurav Khanna: राजन शाही का शो अनुपमा पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। रूपाली गांगुली के शो में जब से 15 साल का लीप आया है एक-एक करके पुराने किरदारों ने शो को अलविदा कह दिया है। इस लिस्ट में सुधांशु पांडे, मदालसा शर्मा, मुस्कान बामने जैसे अन्य स्टार्स का नाम शामिल है। हालिया रिपोर्ट के मुताबिक 2 महीने तक इंतजार करने के बाद अनुपमा शो में अनुज का किरदार निभाने वाले गौरव खन्ना ने भी शो को अलविदा कह दिया है। अब इस बीच गौरव खन्ना (Gauarv Khanna) की एग्जिट पर ऑनस्क्रीन बेटी का बड़ा बयान सामने आया है। चलिए रिपोर्ट देखें।

रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के शो अनुपमा (Anupamaa) को लेकर खबरें सामने आई है गौरव खन्ना (Gauarv Khanna) ने शो को अलविदा कह दिया है। ऐसे में अनुज-अनुपमा की जोड़ी को पसंद करने वाले फैंस हैरान-परेशान हो गए हैं। इस बीच गौरव खन्ना की ऑनस्क्रीन बेटी औरा भटनागर ने कुछ खुलासा किया है। टेली चक्कर को दिए एक इंटरव्यू के दौरान औरा ने बताया की उन्हें पहले से ही गौरव खन्ना के एग्जिट के बारे में पता था। औरा ने बताया की "मुझे पता था की जैसे ही लीप आएगा गौरव खन्ना के शो में वापिस आने के चांस बहुत कम है। शो की नई कहानी के चलते मुझे पता था गौरव खन्ना वापिस नहीं आएंगे। इसमें कोई शक नहीं है कि वह एक बेहतरीन कलाकार हैं। मुझे उनके साथ काम करने भी बहुत अच्छा लगा है।"

बता दें कि औरा भटनागर अनुपमा शो में गौरव खन्ना की गोद ली हुई बेटी 'आध्या' का रोल अदा करती हैं। वर्तमान ट्रैक के मुताबिक आध्या बड़ी हो गई है और वह अनुपमा के साथ शाह हाउस में रह रही है।

End Of Feed