Anupama: बा ने सरेआम बापूजी को कान के नीचे मारा तमाचा, जोर-जोर से ताली पीटकर हंसने लगी अनुपमा

Anupamaa Baa Slaps Bapuji Before Everyone Anupama Laugh Over It: टीवी के धमाकेदार शो 'अनुपमा' में एक साथ कई धमाका होने वाला है। लेकिन हाल ही में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बा जोर-जोर से बापूजी को दो थप्पड़ लगाती नजर आईं। वहीं इसपर अनुपमा भी अपनी हंसी नहीं रोक पाई।

'अनुपमा' की बा ने बापूजी को मारा तमाचा

Anupamaa Baa Slaps Bapuji Before Everyone Anupama Laugh Over It: टीवी के धमाकेदार शो 'अनुपमा' ने लोगों का खूब मनोरंजन किया है। 'अनुपमा' अपने ट्विस्ट और टर्न्स के कारण टीआरपी लिस्ट में भी टॉप पर बना रहता है। 'अनुपमा' में आए दिन राजन शाही धमाका कर रहे हैं। लेकिन हाल ही में 'अनुपमा' (Anupamaa) के बा और बापूजी का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बा, बापूजी को खींचकर दो तमाचा जड़ती नजर आईं। हैरत की बात तो यह है कि बा ने सबके सामने ये कदम उठाया। इतना ही नहीं, बा की इस बात पर अनुपमा उन्हें रोकने की जगह जोर-जोर से ताली पीटकर हंसती नजर आई।

'अनुपमा' (Anupamaa) के बा और बापूजी का ये वीडियो लोगों को हैरान कर रहा है। इस वीडियो में बा अनारकली तो बापूजी सलीम बने नजर आए। वीडियो में दिखाया गया कि अनारकली यानी बा दीवार तोड़कर सेल्फी लेते हुए आती हैं। उन्हें देख बापूजी उन्हें फ्लाइंक किस देते हैं। लेकिन तभी सलीम बने बापूजी वहां मौजूद लड़कियों के साथ फोटो क्लिक करने लगते हैं और ये बात बा को बिल्कुल भी पसंद नहीं आती है। वह गुस्से से लाल-पीली हो जाती हैं और सबके सामने बापूजी को दो चांटे लगा देती हैं।

End Of Feed