Anupamaa: रुपाली गांगुली के कारण रातों-रात निकाली गईं अलीशा परवीन, पोल खोल बोलीं एक्ट्रेस- हो सकता है...
Alisha Parveen Open Up On Rupali Ganguly Being Reason For Her Replacement From Anupamaa: टीवी के धमाकेदार शो 'अनुपमा' से अलीशा परवीन को अचानक ही बाहर कर दिया गया। लोग उनके रिप्लेसमेंट की वजह रुपाली गांगुली को मान रहे हैं। वहीं अब इस मामले पर अलीशा परवीन ने भी चुप्पी तोड़ी है।
रुपाली गांगुली पर अलीशा परवीन ने तोड़ी चुप्पी
Alisha Parveen Open Up On Rupali Ganguly Being Reason For Her Replacement From Anupamaa: टीवी के धमाकेदार शो 'अनुपमा' ने टीआरपी की दुनिया में तो धमाल मचाया हुआ ही है, साथ ही लोगों के दिलों-दिमाग पर भी बीते कई सालों से राज कर रहा है। 'अनुपमा' में राही और प्रेम की प्रेम कहानी को खूब पसंद किया जा रहा है। दोनों की केमिस्ट्री ने भी दर्शकों का दिल जीत लिया है। लेकिन 'अनुपमा' से अलीशा परवीन (Alisha Parveen) को अचानक ही बाहर कर दिया गया, जिसे लेकर दर्शकों ने खूब नाराजगी जाहिर की। उन्होंने राजन शाही को तो आड़े हाथों लिया ही, साथ ही कुछ दर्शकों ने रुपाली गांगुली को भी जिम्मेदार ठहराया। दरअसल, रुपाली गांगुली पर 'अनुपमा' (Anupamaa) के कई स्टार्स आरोप लगा चुके हैं कि उनकी वजह से उनके सीन काटे गए। ऐसे में दर्शकों ने रुपाली गांगुली को अलीशा परवीन के रिप्लेसमेंट का कारण मानना सुरू कर दिया। लेकिन अब इस मामले पर खुद अलीशा परवीन ने भी चुप्पी तोड़ी है।
यह भी पढ़ें: Anupamaa: इस मशहूर TV हसीना के लिए राजन शाही ने काटा अलीशा परवीन का पत्ता, नई आध्या बन दिलाएगी TRP?
अलीशा परवीन (Alisha Parveen) ने 'अनुपमा' (Anupamaa) के सिलसिले में इंडिया फोरम को इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने रुपाली गांगुली को लेकर बन रही धारणा पर भी बात की। अलीशा परवीन ने कहा, "मैंने भी इन अफवाहों के बारे में सुना है और मुझे मालूम है कि इन चीजों को रुपाली गांगुली से जोड़कर देखा जा रहा है। मैंने फैन मैसेज भी पढ़े हैं। लोग कहते हैं कि उन्होंने ही कराया है, इसके पीछे रुपाली मैम का हाथ है। असल में क्या है ये मैं कैसे बताऊं अब। हो भी सकता है और नहीं भी हो सकता है, मैं नहीं जानता। शायद कुछ न हो। अब मैं कुछ नहीं जानती तो मैं कुछ कह नहीं सकती इस बारे में।"
अलीशा परवीन (Alisha Parveen) यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने 'अनुपमा' (Anupamaa) के बारे में आगे कहा, "लोगों का अनुभव रह चुका है ऐसा तो, लेकिन मैंने उनके साथ बहुत व्यावसायिक रिश्ता साझा किया है। मेरा बॉन्ड सभी के साथ अच्छा था, केवल उनके साथ नहीं। सबके साथ बैठकर खाना खाना, सबको ग्रीट करना, सबसे बात करना। लेकिन मैं निजी तौर पर किसी में जाकर घुसती नहीं थी तो मुझे नहीं पता कि पीठ पीछे क्या चल रहा होगा। मैं उसमें इतना रुचि रखती भी नहीं हूं।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें
बेटी आराध्या बच्चन संग मुंबई से रवाना हुईं Aishwarya Rai, लोगों ने फिर बनाई बातें, कहा- 'अभिषेक को भी साथ ले जाते..'
Bigg Boss 18: नॉमिनेशन टास्क में घरवालों ने विवियन डीसेना के खिलाफ खोला मोर्चा, अविनाश और ईशा पर भी गिरी गाज
Diljit Dosanjh-AP Dhillon Controversy: 'तुम हमारी जैसी गलती मत करो..' बादशाह ने कॉन्ट्रोवर्सी पर दी दोनों सिंगर को बड़ी नसीहत
Baby John Opening Day Box Office Prediction: 'पुष्पा 2' का खेल खत्म करेगी 'बेबी जॉन'! जाने कितने करोड़ की ओपनिंग लेगी वरुण की फिल्म?
Tripti Dimri और Sam Merchant इंगलैंड में गुजार रहे हसीन पल! इन फोटोज ने खोल दिए सारे राज
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited