Anupamaa: रुपाली गांगुली के कारण रातों-रात निकाली गईं अलीशा परवीन, पोल खोल बोलीं एक्ट्रेस- हो सकता है...

Alisha Parveen Open Up On Rupali Ganguly Being Reason For Her Replacement From Anupamaa: टीवी के धमाकेदार शो 'अनुपमा' से अलीशा परवीन को अचानक ही बाहर कर दिया गया। लोग उनके रिप्लेसमेंट की वजह रुपाली गांगुली को मान रहे हैं। वहीं अब इस मामले पर अलीशा परवीन ने भी चुप्पी तोड़ी है।

रुपाली गांगुली पर अलीशा परवीन ने तोड़ी चुप्पी

Alisha Parveen Open Up On Rupali Ganguly Being Reason For Her Replacement From Anupamaa: टीवी के धमाकेदार शो 'अनुपमा' ने टीआरपी की दुनिया में तो धमाल मचाया हुआ ही है, साथ ही लोगों के दिलों-दिमाग पर भी बीते कई सालों से राज कर रहा है। 'अनुपमा' में राही और प्रेम की प्रेम कहानी को खूब पसंद किया जा रहा है। दोनों की केमिस्ट्री ने भी दर्शकों का दिल जीत लिया है। लेकिन 'अनुपमा' से अलीशा परवीन (Alisha Parveen) को अचानक ही बाहर कर दिया गया, जिसे लेकर दर्शकों ने खूब नाराजगी जाहिर की। उन्होंने राजन शाही को तो आड़े हाथों लिया ही, साथ ही कुछ दर्शकों ने रुपाली गांगुली को भी जिम्मेदार ठहराया। दरअसल, रुपाली गांगुली पर 'अनुपमा' (Anupamaa) के कई स्टार्स आरोप लगा चुके हैं कि उनकी वजह से उनके सीन काटे गए। ऐसे में दर्शकों ने रुपाली गांगुली को अलीशा परवीन के रिप्लेसमेंट का कारण मानना सुरू कर दिया। लेकिन अब इस मामले पर खुद अलीशा परवीन ने भी चुप्पी तोड़ी है।

अलीशा परवीन (Alisha Parveen) ने 'अनुपमा' (Anupamaa) के सिलसिले में इंडिया फोरम को इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने रुपाली गांगुली को लेकर बन रही धारणा पर भी बात की। अलीशा परवीन ने कहा, "मैंने भी इन अफवाहों के बारे में सुना है और मुझे मालूम है कि इन चीजों को रुपाली गांगुली से जोड़कर देखा जा रहा है। मैंने फैन मैसेज भी पढ़े हैं। लोग कहते हैं कि उन्होंने ही कराया है, इसके पीछे रुपाली मैम का हाथ है। असल में क्या है ये मैं कैसे बताऊं अब। हो भी सकता है और नहीं भी हो सकता है, मैं नहीं जानता। शायद कुछ न हो। अब मैं कुछ नहीं जानती तो मैं कुछ कह नहीं सकती इस बारे में।"

End Of Feed