Anupamaa को ठुकराते ही गौरव खन्ना के हाथ लगा नया प्रोजेक्ट, बोले- सालों से कोशिश कर रहा था...

Anupamaa Fame Gaurav Khanna Gets New Project: टीवी के चर्चित एक्टर गौरव खन्ना ने अपने अंदाज से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। उन्होंने 'अनुपमा' को अलविदा कह दिया है। लेकिन उनके हाथ एक नया प्रोजेक्ट लगा है, जिसकी जानकारी वह खुद देते दिखाई दिये। गौरव ने बताया कि वह काफी वक्त से इसके इंतजार में थे।

गौरव खन्ना के हाथ लगा नया प्रोजेक्ट

Anupamaa Fame Gaurav Khanna Gets New Project: टीवी के चर्चित एक्टर गौरव खन्ना ने अपनी एक्टिंग से इंडस्ट्री में जबरदस्त जगह बनाई है। गौरव खन्ना बतौर अनुज कपाड़िया 'अनुपमा' में नजर आए, जहां उनके किरदार को लोगों से भरपूर प्यार मिला। अनुज कपाड़िया बनकर गौरव खन्ना सालों तक टीआरपी किंग भी रहे। लेकिन अचानक ही गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) को 'अनुपमा' को अलविदा कहना पड़ा। यूं तो वह काफी वक्त से अनुपमा से गायब थे, लेकिन उन्होंने अचानक ही ऐलान किया कि वह 'अनुपमा' (Anupamaa) को अलविदा कह चुके हैं। उनके यूं जाने से फैंस के बीच भी मायूसी फैल गई। लेकिन खास बात तो यह है कि गौरव खन्ना के हाथ नया प्रोजेक्ट लगा है। इस बात की जानकारी खुद गौरव खन्ना ने साझा की है।

दरअसल, गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बताया गया कि वह आईटीए अवॉर्ड्स 2024 होस्ट करने वाले हैं। गौरव खन्ना के इस वीडियो में दिखाई दिया कि पारितोष त्रिपाठी उनका परिचय कराते हुए कहते हैं कि पेश हैं गौरव खन्ना। वहीं शशि रंजन गौरव खन्ना के लिए कहते हैं, "ये कैरेक्टर में हैं इस वक्त। टोपी को हटा दो, ये ही कैरेक्टर है इनका। हंसता हुआ नूरानी चेहरा, काली जुल्फें रंग सुनहरा।" उनकी बातों पर गौरव खन्ना ने आगे कहा, "शशि रंजन सर का शुक्र है कि मुझे ये मौका मिला। मैं बहुत सालों से कोशिश कर रहा था कि मुझे होस्टिंग दे दो। शुक्र है आपका, मैं ऐसे दिग्गज होस्ट के साथ काम करूंगा।"

End Of Feed