Gaurav Khanna का बेस्वाद खाना हलक से नीचे नहीं उतार पाईं फराह खान, लोग बोले- 'करवा ली बेइज्जती'
Celebrity Masterchef Promo: सोनी टीवी का रियलिटी शो 'सिलेब्रिटी मास्टर शेफ' का एक नया प्रोमो सामने आया है। टीवी एक्टर गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) ने ओवर कॉन्फिडेंस के चक्कर में बेस्वाद खाना बनाया। प्रोमो में फराह खान समेत अन्य जज भी उस खाने को खा भी नहीं पाए।
celebrity masterchef india
Celebrity Masterchef Promo: टीवी दुनिया का कुकिंग रियलिटी शो 'सेलिब्रिटी मास्टर शेफ' जल्द ही शुरू होने वाला है। शो सोनी टीवी पर टेलिकास्ट किया जाएगा जिसे देखने के लिए फैंस काफी उत्सुक हैं। सेलिब्रिटी मास्टर शेफ में फराह खान होस्ट, रणवीर बरार और विकास खन्ना जज की भूमिका में नजर आएंगे। इस बीच मेकर्स ने शो से जुड़ा एक और नया प्रोमो रिलीज किया है जिसमें गौरव खन्ना के खाने को जज हलक से नीचे भी नहीं निगल पाए। शो की होस्ट फराह खान को तो खाना मुंह से बाहर निकाल थूकना पड़ा। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में देखिए मजेदार प्रोमो की एक झलक।
सोनी टीवी का शो 'सेलिब्रिटी मास्टर शेफ' (Celebrity Masterchef) के लेटेस्ट प्रोमो कि शुरुआत टीवी एक्टर गौरव खन्ना से होती है। शो के पहले ही दिन गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) पाँच डिशेज बनाते हैं जिसे देख विकास खन्ना उनसे पूछते हैं कि इसे मैं क्या कहूँगा कॉन्फिडेंस या ओवर कॉन्फिडेंस। गौरव खन्ना की डिश को दोनों जज बहुत खराब कहते हैं लेकिन दूसरी तरफ फराह खान (Farah Khan) उस डिश को खाते ही एक टिशू पेपर पर थूक देती है। यह देख गौरव खन्ना के होस्ट उड़ जाते हैं। इस प्रोमो को देख कई लोग गौरव खन्ना का मजाक उड़ा रहे हैं तो कई फैंस उन्हे प्रोसाहित करते हूर नजर आए।
इस रियलिटी शो में तेजस्वी प्रकाश, दीपिका कक्कड़, निक्की तंबोली, अर्चना गौतम जैसे टीवी ले कई बड़े चेहरे नजर आने वाले हैं। गौरव खन्ना की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो आखिर बार एक्टर सीरियल अनुपमा में नजर आए थे। रातों-रात गौरव ने शो को अलविदा कह दिया था जिसके चलते फैंस मेकर्स से काफी हताश थे। कहानी में अनुज कपाड़िया का रोल निभाकर गौरव घर-घर मशहूर हुए थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें
सूर्या-बॉबी देओल की कांगुवा को ऑस्कर 2025 में मिली एंट्री, 323 ग्लोबल फिल्मों को टक्कर देते हुए लिस्ट में मारी बाजी
Dhoom 4 का इंतजार हुआ खत्म!! YRF के ऑफिस पहुंचे रणबीर कपूर
Anupamaa: अनुपमा के समधी-समधन बन एंट्री मारेंगे ये दो कलाकार, प्रेम की असलियत लाएंगे सामने
कार्तिक आर्यन की आशिकी 3 हुई डब्बे में बंद, तृप्ति डिमरी ने अचानक किया किनारा
'अनुपमा' की लुढ़कती टीआरपी पर राजन शाही ने तोड़ी चुप्पी, एक बार फिर से करेंगे शो में बदलाव
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited