Anupamaa: गौरव खन्ना ने गोद में उठाकर किया रुपाली गांगुली संग डांस, केमिस्ट्री देख राजन शाही ने भी बजाई ताली

Anupamaa Fame Gaurav Khanna Dance With Rupali Ganguly: टीवी के धमाकेदार शो 'अनुपमा' में अनुपमा और अनुज की जोड़ी ने हमेशा ही धमाल मचाया है। वहीं अब आईटीए अवॉर्ड्स 2024 से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें गौरव खन्ना रुपाली गांगुली संग रोमांटिक डांस करते दिखे। इससे जुड़ा वीडियो भी वायरल हो रहा है।

'अनुपमा' फेम गौरव खन्ना ने किया रुपाली गांगुली संग डांस

Anupamaa Fame Gaurav Khanna Dance With Rupali Ganguly: टीवी के मशहूर एक्टर गौरव खन्ना ने अपनी एक्टिंग से हमेशा ही लोगों का दिल जीता है। गौरव खन्ना ने 'अनुपमा' के अनुज कपाड़िया के रूप में लोगों के मन में इस तरह जगह बनाई कि उनके जाने की खबर सुनकर दर्शक मायूसी में डूब गए थे। लेकिन इन सबसे इतर गौरव खन्ना ने बीती रात 'आईटीए अवॉर्ड्स 2024' होस्ट किया, जहां उन्होंने ढेर सारी मस्ती-मजाक भी की। वहीं अब गौरव खन्ना से जुड़ा 'आईटीए अवॉर्ड्स 2024' का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) और रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) रोमांटिक डांस करते नजर आए। इस वीडियो में दोनों की केमिस्ट्री बेहद कमाल की लगी।

'आईटीए अवॉर्ड्स 2024' में रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) को अवॉर्ड मिला था। एक्ट्रेस उस अवॉर्ड को लेकर जा ही रही थीं कि तभी गौरव खन्ना ने उन्हें पकड़ लिया। उन्होंने कहा कि जब रुपाली जी यहां पर हैं तो एक #Maan मुमेंट तो बनता है। गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) ने मजाक-मजाक में ये भी कहा कि स्टार प्लस के मालिक यहां पर मौजूद हैं। चलिए एक अच्छा सा डांस कर लेते हैं, क्या पता वो मुझे वापिस बुला लें। शायद मेरे घर में भी दीपक जलते रहें। वहीं दूसरी ओर रुपाली गांगुली भी राजन शाही से दरख्वास्त करती हैं, "प्लीज कपाड़िया जी को वापिस बुला लीजिए।"

End Of Feed