Throwback Thursday: सुधांशु पांडे संग लड़ाई सहित इन 5 विवादों से जुड़ा है Rupali Ganguly का नाम, जानकर नहीं होगा भरोसा
Anupamaa Star Rupali Ganguly Shocking Controversies: टीवी की चर्चित एक्ट्रेस रुपाली गांगुली 'अनुपमा' बनकर लाखों दिलों पर छाई हुई हैं। यूं तो शो में उनके किरदार को बहुत प्यार मिलता है लेकिन सेट पर ही उनके हाथ कई विवादों से सन गए हैं। आइए आपको रुपाली गांगुली से जुड़े 5 सबसे बड़े विवादों के बारे में बताते हैं...
रुपाली गांगुली के नाम दर्ज हैं ये विवाद
Anupamaa Star Rupali Ganguly Shocking Controversies: टीवी की चर्चित एक्ट्रेस रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) बीते कई सालों से 'अनुपमा' बनकर लाखों लोगों के दिलों-दिमाग पर छाई हुई हैं। रुपाली गांगुली ने अपने किरदार से सबको खूब इंप्रेस किया है। इस शो के जरिए आज वह टीवी की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस भी बन चुकी हैं। शो में तो अनुपमा को बड़े दिलवाला दिखाया गया है, जो कि हर किसी की मदद करती है और सबको अपना मानती है। लेकिन अनुपमा (Anupamaa) की असल जिंदगी की कहानी कुछ और ही है। दरअसल, 'अनुपमा' के सेट पर ही रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के नाम कई विवाद दर्ज हो गए हैं, जिसके बारे में सुनकर किसी को भी हैरानी होगी। तो चलिए एक नजर डालते हैं उनके इन विवादों पर-
यह भी पढ़ें: Anupamaa का दुख बांटने शो में लौटेगा ये किरदार, TRP की खातिर 8 महीने बाद फिर से एंट्री करा रहे हैं राजन शाही
1. गौरव खन्ना संग रुपाली गांगुली की कोल्ड वॉर
रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना को लेकर खबर आई थी कि दोनों के बीच कोल्डवॉर चल रही है और दोनों एक-दूजे के साथ अब बात भी नहीं करते। यहां तक कि रुपाली गांगुली के बर्थडे में भी गौरव खन्ना नहीं गए थे। वहीं जब इस बारे में राजन शाही से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह कलाकारों के मामले में दखलअंदाजी नहीं करते। राजन शाही का कहना था, "एक्टर्स का ना आज दोस्ती होगी, आज हंसी-मजाक होगा, फिर झगड़ा हो गया। कल फिर वे साथ हो जाएंगे। तो अगर प्रोड्यूसर बीच में घुस गया तो मामला गड़बड़ हो जाएगा।"
2. पारस कलनावत को रुपाली गांगुली ने नहीं किया सपोर्ट
अनुपमा (Anupamaa) से पारस कलनावत को अचानक ही निकाल दिया गया था, क्योंकि उन्होंने दूसरा शो साइन कर लिया था। इस बात पर सुधांशु पांडे सहित कई सितारों ने पारस कलनावत को सहानुभूति दिखाई थी। वहीं रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने पूछना तो दूर एक मैसेज तक नहीं किया था। इस बात पर भी पारस कलनावत ने काफी नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने बताया था कि जो मेरे साथ 'अनुपमा' के सेट पर हुआ है वो कहीं और नहीं हुआ।
3. सुधांशु पांडे संग रुपाली गांगुली का झगड़ा
गौरव खन्ना से पहले रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और सुधांशु पांडे के बीच भी तकरार हो चुकी है। हालांकि दोनों ने कभी भी खुलकर इस मामले पर बात नहीं की। सुधांशु पांडे से इस बारे में सवाल भी किया गया था, लेकिन एक्टर ने कुछ नहीं बताया। सुधांशु पांडे अक्सर 'अनुपमा' स्टार्स के साथ पोस्ट शेयर करते हैं, लेकिन उन्होंने कभी रुपाली गांगुली को न तो टैग किया और न ही उनके साथ पोस्ट शेयर की। सुधांशु ने एक बार कहा भी था, "मुझे लगता है कि मुझे किसी प्रासंगिक इंसान को टैग करना चाहिए।"
4. 'अनुपमा' सेट पर होने वाली राजनीति का शिकार हुई थीं अनघा भोसले
बता दें कि अनुपमा (Anupamaa) में नंदिनी का किरदार अदा कर चुकीं अनघा भोसले ने बताया था कि शो के सेट पर दुनियाभर की राजनीति होती है और वह इसका हिस्सा नहीं बनना चाहतीं। अनघा भोसले ने बगैर किसी का नाम लिये बताया था कि सेट पर जबरदस्ती की प्रतियोगिता है। अच्छा दिखने की होड़ लगी है और अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो आप पीछे रह जाएंगे।
5. 'अनुपमा' के इन सितारों से भी हो चुकी है तू-तू, मैं-मैं
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 'अनुपमा' फेम रुपाली गांगुली की और भी कई सितारों के साथ अनबन हो चुकी है। इसमें मदालसा शर्मा और मुस्कान बामने तक शामिल है। मदालसा शर्मा को रुपाली गांगुली के साथ कभी भी सोशल मीडिया पोस्ट शेयर करते नहीं देखा गया है। वहीं खबर ये भी थी कि मुस्कान बामने से भी रुपाली गांगुली की नहीं बनती थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
आशना मलिक author
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी ह...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited