Anupamaa की बदौलत अवॉर्ड से सजी रुपाली गांगुली की अलमारी, दिखाते हुए बोलीं- 20 साल में एक भी नहीं मिला था...

Anupamaa Fame Rupali Ganguly Flaunts Her Awards: टीवी की चर्चित एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने अपनी एक्टिंग से हमेशा ही समा बांधा है। रुपाली गांगुली टीवी की टॉप एक्ट्रेस बन चुकी हैं। उन्हें अपने किरदार के लिए अभी तक ढेरों पुरस्कार भी मिल चुके हैं, जिसे अब एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर फ्लॉन्ट किया है।

रुपाली गांगुली ने फ्लॉन्ट किये अपने अवॉर्ड्स

Anupamaa Fame Rupali Ganguly Flaunts Her Awards: टीवी की चर्चित एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने 'अनुपमा' के जरिए लाखों-करोड़ों दिलों में जगह बनाई है। रुपाली गांगुली का 'अनुपमा' टीआरपी लिस्ट में भी हमेशा टॉप पर रहता है। जब से राजन शाही का अनुपमा शुरू हुआ है, तब से इसने छोटे पर्दे पर अपना कब्जा जमाया हुआ है। 'अनुपमा' के जरिए ही रुपाली गांगुली की फैन फॉलोइंग तो बढ़ी ही, साथ ही वह टीवी की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस भी बन गईं। इतना ही नहीं, 'अनुपमा' (Anupamaa) की बदौलत रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) की झोली में ढेर सारे पुरस्कार आ चुके हैं, जिसे अब एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर फ्लॉन्ट किया है। रुपाली गांगुली ने सोशल मीडिया पर अपने सभी पुरस्कारों की तस्वीर शेयर की और अपनी खुशी जाहिर की।

रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने अवॉर्ड्स के लिए घर में अलग से अलमारी बनवाई हुई है, जो पूरी तरह से अवॉर्ड्स से भर गई है। इसमें जी रिश्ते अवॉर्ड्स से लेकर स्टार परिवार और आईटीए अवॉर्ड्स भी नजर आए। अवॉर्ड्स की झलक साझा करते हुए रुपाली गांगुली ने लिखा, "20 साल एक भी अवॉर्ड नहीं मिला। ये सब 'अनुपमा' और राजन शाही की देन है।" बता दें कि रुपाली गांगुली को एक नहीं बल्कि कई बार बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिल चुका है। उन्हें टीवी की सबसे पॉपुलर पर्सनालिटी के अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है।

End Of Feed