Anupamaa: विवादों के बीच रुपाली गांगुली ने सौतेली बेटी को दिये ज्ञान के मोती! बोलीं- तुम्हारे शब्द और हरकत...

Rupali Ganguly Shares Cryptic Post Amid Fued With Step Daughter Esha Verma: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रुपाली गांगुली कुछ दिनों पहले सौतेली बेटी ईशा वर्मा के कारण विवादों में आ गई थीं। वहीं अब रुपाली गांगुली ने सौतेली बेटी संग विवादों के बीच एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की है, जो खूब वायरल हो रही है।

रुपाली गांगुली ने बेटी पर कसा तंज

Rupali Ganguly Shares Cryptic Post Amid Fued With Step Daughter Esha Verma: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने अपनी एक्टिंग से समा बांधने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। 'अनुपमा' के जरिए सबके दिलों-दिमाग में छाने वाली रुपाली गांगुली टीआरपी क्वीन बन चुकी हैं। लेकिन करियर से इतर रुपाली गांगुली बीते कुछ दिनों से अपनी सौतेली बेटी ईशा वर्मा के कारण चर्चा में बनी हुई हैं। रुपाली गांगुली पर सौतेली बेटी ईशा वर्मा ने घर तोड़ने और अश्विन के वर्मा की पहली पत्नी पर मार-पीट करने का आरोप लगाया था। हालांकि रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने भी मानहानि केस कर सौतेली बेटी को करारा जवाब दिया। इन सभी विवादों के बीच अब रुपाली गांगुली की क्रिप्टिक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट साझा किया, जिसे लेकर अनुमान लग रहा है कि ये 'अनुपमा' एक्ट्रेस ने अपनी सौतेली बेटी को ज्ञान के मोती देने की कोशिश की है। रुपाली गांगुली की पोस्ट में लिखा नजर आया, "दयालू बनो। किसी के खाना छोड़ने, अकेला पड़ने और जागने से नफरत करने का कारण मत बनो। तुम्हारे शब्द और हरकतें हमेशा लोगों के साथ रहती हैं।" रुपाली गांगुली ने इस पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिखा, लेकिन इसे देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसका इशारा सौतेली बेटी ईशा वर्मा की ओर है।

End Of Feed