Anupamaa में सशक्त महिला की दुहाई देने वाली रुपाली गांगुली पति के पैर छूने पर हुईं ट्रोल, तानों की हुई बौछार
Anupamaa Fame Rupali Ganguly Troll For Touching Husband Feet: रुपाली गांगुली ने 'अनुपमा' के जरिए लाखों लोगों का दिल जीता है। लेकिन हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे लेकर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। इस वीडियो में वह पति के पैर छूती दिखाई दीं।
रुपाली गांगुली पति का पैर छूने के लिए हुईं ट्रोल
यह भी पढ़ें: Mahashivratri 2024: शिव-पार्वती जैसी है इन TV सितारों की जोड़ी, कड़ी तपस्या से हासिल हुआ एक-दूजे का प्रेम
रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) का ये वीडियो विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से साझा किया है और इसके कैप्शन में लिखा, "सफलता की चाबी"। वीडियो में रुपाली गांगुली एयरपोर्ट पर अश्विन के वर्मा के पैर छूती दिखाई दीं। साथ में उनका बेटा रुद्रांश भी नजर आया। इस वीडियो को देख लोगों का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, "अगर ये दिल से था तो ये चीजें घर पर भी तो हो सकती थीं। कैमरा देखकर करना जरूरी था।"
रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के वीडियो को देख लोग लगातार कमेंट कर रहे हैं। दूसरे यूजर ने लिखा, "क्या बकवास है ये। आप किस चीज का प्रसार करने की कोशिश कर रही हैं?" तीसरे यूजर ने लिखा, "सबकुछ ठीक है। लेकिन आशीर्वाद वाला सीन घर पर भी तो हो सकता था ना। ये सब एयरपोर्ट पर करने की क्या जरूरत थी।" एक यूजर ने वीडियो शेयर करने पर फटकार लगाते हुए लिखा, "क्या कभी किसी आदमी ने महिला के पैर छुए हैं। तुमने उस चीज को दिखाने की कोशिश की है।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें
Bigg Boss 18: अविनाश मिश्रा ने फिर घोंपा विवियन डीसेना की पीठ में छुरा, टाइम गॉड बनते ही ईशा को दिखाए तेवर
Aaliyah Kashyap के वेडिंग रिसेप्शन पर पैप्स ने ली नई दुल्हन शोभिता धुलिपाला की चुटकी, कैमरे के सामने शरमाई नागा की पत्नी
16th Mirchi Music Awards: इस गाने को मिला बेस्ट सॉन्ग ऑफ द ईयर का अवॉर्ड, यहां देखें पूरी लिस्ट
Bollywood News in Hindi: IMDB 2024 की लिस्ट से बाहर हुई पुष्पा 2, दर्द-तकलीफ में गुजरे हिना खान के पिछले 15 दिन
16th Mirchi Music Awards: 'तू झूठी मैं मक्कार' बनी एल्बम ऑफ द ईयर, 'बेशर्म रंग' का छाया जादू
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited