Anupamaa में सशक्त महिला की दुहाई देने वाली रुपाली गांगुली पति के पैर छूने पर हुईं ट्रोल, तानों की हुई बौछार

Anupamaa Fame Rupali Ganguly Troll For Touching Husband Feet: रुपाली गांगुली ने 'अनुपमा' के जरिए लाखों लोगों का दिल जीता है। लेकिन हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे लेकर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। इस वीडियो में वह पति के पैर छूती दिखाई दीं।

रुपाली गांगुली पति का पैर छूने के लिए हुईं ट्रोल

Anupamaa Fame Rupali Ganguly Troll For Touching Husband Feet: टीवी की चर्चित एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने 'अनुपमा' के जरिए लोगों के दिलों पर ऐसी छाप छोड़ी है कि आज वह टीवी की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस बन चुकी हैं। रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) की एक्टिंग से लेकर उनके अंदाज तक को खूब पसंद किया जाता है। लेकिन हाल ही में रुपाली गांगुली अपने एक वीडियो को लेकर ट्रोल्स के निशाने पर आ गईं। इस वीडियो में रुपाली गांगुली पति अश्विन के वर्मा के पैर छूती नजर आईं। वीडियो को देख लोगों ने उन्हें ताने मारने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) का ये वीडियो विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से साझा किया है और इसके कैप्शन में लिखा, "सफलता की चाबी"। वीडियो में रुपाली गांगुली एयरपोर्ट पर अश्विन के वर्मा के पैर छूती दिखाई दीं। साथ में उनका बेटा रुद्रांश भी नजर आया। इस वीडियो को देख लोगों का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, "अगर ये दिल से था तो ये चीजें घर पर भी तो हो सकती थीं। कैमरा देखकर करना जरूरी था।"

रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के वीडियो को देख लोग लगातार कमेंट कर रहे हैं। दूसरे यूजर ने लिखा, "क्या बकवास है ये। आप किस चीज का प्रसार करने की कोशिश कर रही हैं?" तीसरे यूजर ने लिखा, "सबकुछ ठीक है। लेकिन आशीर्वाद वाला सीन घर पर भी तो हो सकता था ना। ये सब एयरपोर्ट पर करने की क्या जरूरत थी।" एक यूजर ने वीडियो शेयर करने पर फटकार लगाते हुए लिखा, "क्या कभी किसी आदमी ने महिला के पैर छुए हैं। तुमने उस चीज को दिखाने की कोशिश की है।"

End of Article
आशना मलिक author

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी ह...और देखें

Follow Us:
End Of Feed