Anupamaa: शो से जाते-जाते राजन शाही के लिए Gaurav Khanna ने कही ये बात, छुपा नहीं पाए दिल का दर्द

Anupamaa Gaurav Khanna birthday post for Rajan Shahi: अनुपमा सीरीयल में अनुज कपाड़िया का रोल अदा करने वाले गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) ने शो को अलविदा कह दिया शो। अब शो से जाते-जाते आज उन्होंने शाही (Rajan Shahi) के जन्मदिन पर अपनी दिल की बात कही है। आइए पूरी रिपोर्ट पर नजर डालें।

Anupamaa Gaurav Khanna birthday post for Rajan Shahi

Anupamaa Gaurav Khanna birthday post for Rajan Shahi: राजन शाही का शो अनुपमा टीवी के नंबर 1 शो में से एक है। यह सीरीयल अपनी कहानी और उम्दा किरदार के चलते टीआरपी लिस्ट में टॉप पर बना रहता है। हालांकि पिछले कुछ समय से अनुपमा शो की ग्रह दशा कुछ ठीक नजर नहीं आ रही है। लीप के बाद एक-एक करके अहम किरदार शो को अलविदा कह रहे हैं। रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के शो अनुपमा (Anupamaa) में अनुज कपाड़िया का रोल अदा करने वाले गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) ने भी शो छोड़ने की घोषणा कर दी है। अब शो से जाते-जाते आज राजन शाही (Rajan Shahi) के जन्मदिन पर एक्टर ने अपने दिल का दर्द बयान किया है। चलिए रिपोर्ट पर एक नजर दौड़ाएं।

अनुपमा (Anupamaa) शो में अनुज कपाड़िया के किरदार से गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) ने काफी नाम कमाया है। ऐसे में उनके अचानक शो छोड़ने से फैंस काफी निराश हो गए हैं। इस बीच आज राजन शाही के जन्मदिन पर गौरव खन्ना ने अनुपमा निर्माता को लेकर दिल से कुछ बातें बयान की है। पोस्ट शेयर करते हुए गौरव खन्ना ने कहा "टीवी की दुनिया के सबसे अच्छे कहानीकार को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आपकी सभी इच्छाएं पूरी हो और आने वाला साल काफी शानदार रहे।" गौरव ने आगे कहा "मैं सच में आपके साथ काम करना मिस करूंगा। इंतजार रहेगा की आपके साथ फिर से काम करने का मौका मिले।" अनुपमा से जाते-जाते गौरव खन्ना ने राजन शाही के लिए दिल से कुछ शब्द बयान किये हैं।

इस बीच बताते चलें की आज गौरव शर्मा ने अनुपमा शो को अलविदा कह दिया है। उनका कहना था कि "दो महीने का इंतजार बहुत ज्यादा था और राजन शाही ने खुद कहा की मुझे अब आगे इंतजार नहीं करना चाहिए। जीवन में आगे बढ़ कुछ नए की तलाश करनी चाहिए।"

End Of Feed