Anupamaa से Gaurav Khanna का पत्ता कटते ही फैंस ने बहाए आंसू, अनुज की याद में मेकर्स की लगाई लताड़

Gaurav Khanna Quit Anupamaa: टीवी की दुनिया से बड़ी खबर सामने आ रही है कि अनुपमा (Anupamaa) शो से गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) का पत्ता कट गया है।रिपोर्ट के मुताबिक अनुज का रोल अदा करने वाले गौरव खन्ना ने शो को अलविदा कह दिया है। आइए एक नजर रिपोर्ट पर डालते हैं।

Gaurav Khanna Quit Anupamaa

Gaurav Khanna Quit Anupamaa: राजन शाही का शो अनुपमा इन दिनों टीवी के सबसे अधिक देखे जाने वाले शो में से एक है। चार साल से टीआरपी में टॉप पर बना यह सीरीयल दर्शकों के दिलों-दिमाग पर राज करके बैठा हुआ है। बता दें कि हाल ही में रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के शो अनुपमा में 15 साल का लीप देखने को मिला था। जिसके बाद शो की कहानी और किरदार दोनों को पूरे तरीके से बदल दिया गया। लीप के बाद अनुज-अनुपमा की कहानी को भी अधूरा छोड़ दिया गया। हालांकि अब अनुपमा (Anupamaa) शो को लेकर बड़ी रिपोर्ट सामने आ रही है कि अनुज का किरदार निभा रहे गौरव खन्ना (Gaurav Khanna ने शो को अलविदा कह दिया दिया है। ऐसे में खबर को सुनने के बाद अनुज को प्यार करने वाले फैंस का दिल टूट गया और वह सोशल मीडिया पर जमकर आंसू बहा रहे है।

रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के शो अनुपमा (Anupamaa) को गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) ने अलविदा कह दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक राजन शाही से बातचीत ना बन पाने के चलते गौरव खन्ना ने यह बड़ा फैसला लिया है। गौरव खन्ना के शो छोड़ने की बड़ी खबर सुन फैंस को बड़ा झटका लगा है। अनुज को प्यार करने वाले फैंस सोशल मीडिया जमकर आंसू बहा रहे हैं। एक यूजर ने एक्स पर कॉमेंट करते हुए लिखा "अनुज कपाड़िया बनकर हम सभी को प्यार देने के लिए गौरव खन्ना आपका शुक्रिया।" दूसरे यूजर ने गौरव खन्ना पर प्यार बरसाते हुए लिखा "अनुज कपाड़िया हमेशा हमारे दिलों में रहेगा।" एक अन्य यूजर ने पोस्ट करते हुए लिखा "मुझे भरोसा नहीं हो रहा की ये लव स्टोरी खत्म हो रही है।"

इस बीच बताते चलें की गौरव खन्ना के अनुपमा छोड़ने से पहले बहुत से बड़े किरदारों ने भी शो को टाटा-बाय बाय कह दिया है। इस लिस्ट में सुधांशु पांडे, मदासला शर्मा, निधि शाह, निशी सक्सेना, गौरव शर्मा और मुस्कान बामने का नाम शामिल है।

End Of Feed