Anupamaa: काव्या बन 'अनुपमा' में धाक जमाएंगी गुरदीप पुंज? शो में एंट्री करने की बात पर तोड़ी चुप्पी

Gurdeep Punj Breaks Silence On Entering In Anupamaa: रुपाली गांगुली का धमाकेदार शो 'अनुपमा' इन दिनों काफी सुर्खियों में बना हुआ है। खबर है कि जल्द ही इसमें गुरदीप पुंज की एंट्री होने वाली है, जो काव्या के तौर पर नजर आएंगी। लेकिन अब उन्होंने खुद इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है।

'अनुपमा' में कदम रखेंगी गुरदीप पुंज?

Gurdeep Punj Breaks Silence On Entering In Anupamaa: रुपाली गांगुली का धमाकेदार शो 'अनुपमा' टीआरपी लिस्ट में तो टॉप पर बना ही हुआ है, साथ ही छोटे पर्दे पर भी तूफान मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। 'अनुपमा' में लगातार ऐसे-ऐसे मोड़ आ रहे हैं जो इसकी कहानी को भी दिलचस्प बना रहे हैं। 'अनुपमा' (Anupamaa) को लेकर बीते दिन खबर आई थी कि जल्द ही इसमें गुरदीप पुंज की एंट्री होने वाली है। वह इस शो में बतौर काव्या नजर आएंगी। लेकिन अब इस मामले पर खुद गुरदीप पुंज ने चुप्पी तोड़ी है, साथ ही 'अनुपमा' में एंट्री की बात से पर्दा उठाया है।

'अनुपमा' (Anupamaa) के सिलसिले में इंडिया फोरम ने गुरदीप पुंज से जुड़कर खबर का सच जानने की कोशिश की। वहीं गुरदीप पुंज ने इसपर चुप्पी तोड़ते हुए कहा, "मैं नहीं जानता हूं कि ये खबर कहां से आ रही है। मुझे शो के लिए अभी तक अप्रोच भी नहीं किया गया है।" बता दें कि 'अनुपमा' से कुछ ही दिनों पहले मदालसा शर्मा का पत्ता कटा है। उन्होंने शो में काव्या का किरदार निभाया था। ऐसे में अब 'अनुपमा' में काव्या की दोबारा वापसी होगी भी या नहीं, इसपर कुछ नहीं कहा जा सकता है।

End Of Feed