Anupamaa Maha Twist: TRP की लालच में मेकर्स चलेंगे घटिया चाल, अनुज को उतारेंगे मौत के घाट!
Anuj To Die In Rupali Ganguly Show Anupamaa: टीवी के चर्चित सीरियल 'अनुपमा' ने सुर्खियां बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। शो को लेकर खबर आ रही है कि टीआरपी की लालच में मेकर्स अब बड़ा दांव खेलने वाले हैं। दरअसल, 'अनुपमा' में समर के बाद अब अनुज की मौत दिखाई जा सकती है।
'अनुपमा' में होगी अनुज की मौत
Anuj To Die In Rupali Ganguly Show Anupamaa: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर 'अनुपमा' ने हमेशा ही सुर्खियां बटोरी है। शो अपने ट्विस्ट और टर्न्स के कारण टीआरपी लिस्ट में भी टॉप पर बना रहता है। हालांकि टीआरपी में टॉप पर होने के बाद भी 'अनुपमा' (Anupamaa) का करंट ट्रैक दर्शकों को खासा पसंद नहीं आ रहा है। लोगों का कहना है कि अनुपमा घूम-फिरकर शाह परिवार के पास ही जाती है और महिला सशक्तिकरण के नाम पर अब शो में कुछ नहीं बचा है। वहीं अब 'अनुपमा' (Anupamaa) को लेकर खबर आ रही है कि इसमें जल्द ही महाट्विस्ट आएगा। समर के बाद एक और शख्स की 'अनुपमा' में मौत दिखाई जाएगी।
यह भी पढ़ें: Anupamaa: रुपाली गांगुली के मुंह से अभद्र भाषा सुन बौखलाए लोग, बोले- फेम मिलते ही तमीज गई...
'अनुपमा' (Anupamaa) को लेकर एंटरटेनमेंट गलियारे में मौजूद खबर की मानें तो इसमें अब अनुज की मौत दिखाई जा सकती है, जिससे अनुपमा की जिंदगी में भूचाल आ जाएगा। बता दें कि रुपाली गांगुली का अनुपमा स्टार जलशा के 'श्रीमोई' रीमेक है। ओरिजिनल बंगाली सीरियल 'श्रीमोई' में दिखाया गया था कि श्रीमोई के दूसरे पति रोहित सेन की मौत हो जाती है। टेलीएक्सप्रेस की रिपोर्ट की मानें तो 'अनुपमा' के मेकर्स भी अब टीआरपी को सातवें आसमान पर ले जाने के लिए श्रीमोई का ये ट्रैक फॉलो करने की फिराक में हैं। हालांकि इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा सकती है।
'अनुपमा' (Anupamaa) को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि अनुज की मौत अनुपमा व आद्या को अकेला कर देगी। साथ ही गौरव खन्ना के भी 'अनुपमा' छोड़ने की अटकलें तेज हो गई हैं। हालांकि इस बात पर आधिकारिक तौर से मुहर नहीं लगाई जा सकती है कि शो में अनुज की मौत के बाद गौरव खन्ना 'अनुपमा' को अलविदा कहेंगे या मेकर्स उनसे जुड़ा कोई और महाट्विस्ट लेकर आएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें
Jr NTR के बाद इस साउथ स्टार संग रोमांस करती हुई नजर आएंगी Janhvi Kapoor, भूत बंगले में शूट होगी फिल्म
Chhaava Trailer Twitter Reaction: संभाजी महाराज बनकर छाए विक्की कौशल, अक्षय खन्ना का खूंखार अवतार देख फैंस ने कहा-'फाड़ दिया भाई...'
रिद्धिमा कपूर ने मां नीतू कपूर को दी वेडिंग एनिवर्सरी की बधाई, जमाई राजा ने भी शेयर की सास-ससुर की प्यारी फोटो
Zindagi Na Milegi Dobara 2 में नहीं होंगे ऋतिक रोशन, फरहान अख्तर और अभय देओल? वीडियो में ये हिंट मिस कर गए फैंस
'ड्रग्स एडिक्ट' के टैग के चलते डिप्रेस्ड हो गई थी ईशा देओल, कहा- 'मैं ऐसा कोई काम नहीं करती जिसकी वजह से...'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited