Anupamaa Major Twist: मालती देवी को घर में पनाह देगी अनुपमा, अनुज के सामने आएगा सगी मां का सच

Anupamaa Major Twist: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर 'अनुपमा' इन दिनों काफी सुर्खियों में बना हुआ है। शो में जल्द ही बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। दरअसल, अब अनुपमा गुरु मां को भी अपने साथ रख लेगी। वहीं जल्द ही अनुज के सामने गुरु मां का सच भी खुलेगा कि वह उसकी मां हैं।

'अनुपमा' में आएगा भयंकर ट्विस्ट

Anupamaa Major Twist: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना के धमाकेदार शो 'अनुपमा' (Anupamaa) ने सुर्खियां बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। शो लगातार टीआरपी लिस्ट में भी टॉप पर बना हुआ है। लेकिन जल्द ही रुपाली गांगुली के शो में भयानक ट्विस्ट आने वाला है, जो न केवल इसकी टीआरपी को उछाल देगा, बल्कि फैंस को भी हैरान कर देगा। दरअसल, डिंपल और रोमिल की तरह अनुपमा अब गुरु मां यानी मालती देवी को भी अपने ही घर में पनाह देगी।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें: एल्विश यादव ने दुबई में खरीदा करोड़ों का घर, जन्मदिन पर खुद को दिया तोहफा

संबंधित खबरें

'अनुपमा' (Anupamaa) में अभी तक देखने को मिला कि गुरु मां अनुपमा की बेटी यानी पाखी की जान बचाती हैं। यहां तक कि उसे अपने साथ कपाड़िया हाउस भी लेकर आती हैं। वहीं गुरु मां की हालत देखकर अनुपमा पिघल जाएगी और उनकी हालत ठीक होने तक उन्हें अपने घर में जगह देने का फैसला करेगी। हालांकि अनुपमा की इस बात से अनुज उसके खिलाफ होगा। लेकिन 'अनुपमा' किसी तरह अपने पति को गुरु मां को साथ रखने के लिए मना लेगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed