Anupamaa के सेट पर लाइटमैन की दर्दनाक मौत के बाद मेकर्स ने जारी किया बयान, बोले 'उसे बिजली का झटका लगा....'

Anupamaa makers issues statement after crew members death on set: ​स्टार प्लस के शो अनुपमा के सेट पर अभी हाल ही में एक घटना के दौरान 32 वर्षीय लाइटमैन की मौत हो गई थी। अब आज मेकर्स ने इस दर्दनाक मौत पर अपना आधिकारिक बयान जारी किया है। आइए पूरी रिपोर्ट देखते हैं।

Anupamaa makers issues statement after crew members death on set

Anupamaa makers issues statement after crew members death on set

Anupamaa makers issues statement after crew members death on set: स्टार प्लस का जाना-माना शो अनुपमा पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। बता दें की अभी हाल ही में अनुपमा (Anupamaa) के सेट पर एक भयानक हादसा हुआ जिसमें एक क्रू मेम्बर की मौत हो गई। इस घटना के बाद शो के मैनेजमेंट और पूरी टीम पर बहुत से सवाल खड़े होने लगे। माना जा रहा था की सेट पर सही इंतजाम नहीं होने के करण क्रू मेम्बर की मौत हुई है। इस घटना के बाद ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) के अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने शो के खिलाफ केस भी दर्ज कराया था। अब इन सबके बीच आज मेकर्स ने इस दर्दनाक मौत पर अपना बयान जारी किया है। आइए पूरी रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।

अनुपमा शो के निर्माताओं ने हाल ही में सेट पर 32 वर्षीय लाइटमैन की दर्दनाक मौत पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। मेकर्स का कहना है कि फिल्म सीटी में टीवी श अनुपमा की शूटिंग के दौरान सेट पर हुई यह मौत पूरे तरीके से 'मानवीय भूल (Human Error) है। हम 'डायरेक्टर कट प्रोडक्शन कट प्रोडक्शन और शाही प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटिड पिछले 18 सालों से टीवी पर दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं। हमने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है। अनुपमा, और बिदाई जैसे अच्छे शो दर्शकों को दिए हैं। हम यहाँ सभी को अपने परिवार के सदस्य की तरह मानते हैं।"

अनुपमा के सेट पर हुई मौत के बारे में बताते हुए मेकर्स ने आगे कहा '14 नवंबर, 2024 को फिल्म सिटी में अनुपमा की शूटिंग के दौरान एक घटना हुई, जिसमें कैमरा अटेंडेंट 'आजित कुमार' को दूसरे कैमरा मैन द्वारा समान लाने भेजा गया। जिसमें उसने लाइट रोड और कैमरा एक साथ उठा लिया और उसने जूते भी नहीं पहने थे। जिस वजह से उसे बिजली का तेज झटका लग गया। मेकर्स का कहना है कि यह पूरे तरीके से एक 'मानवीय भूल' है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

श्वाति मिश्रा author

स्वाती मिश्रा, टाइम्स नाउ नवभारत में बतौर कॉपी राइटर अगस्त 2023 से जुड़ी हुई हैं। इससे पहले वह रेडियो मिर्ची में और उससे पहले एक यूएस-आधारित संस्थान न्...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited