Anupamaa: 15 साल के लीप के बाद तोषू बनकर एंट्री मारेगा ये एक्टर, तिगड़मबाजी से अनुपमा का करेगा जीना मुहाल

This Actor To Enter As New Toshu In Anupamaa Will Replace Gaurav Sharma: टीवी के नंबर 1 शो 'अनुपमा' में जल्द ही लीप आने वाला है। 'अनुपमा' में 15 साल की लीप के बाद कहानी ही नहीं कास्ट भी बदल जाएगी। खबर आ रही है कि सीरियल में तोषू के तौर पर भी नई एंट्री होगी।

'अनुपमा' में कदम रखेगा टीवी का ये हैंडसम हंक

This Actor To Enter As New Toshu In Anupamaa Will Replace Gaurav Sharma: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना का नंबर 1 शो 'अनुपमा' इन दिनों काफी सुर्खियों में बना हुआ है। 'अनुपमा' में आए दिन ऐसे-ऐसे महाट्विस्ट आ रहे हैं, जिसने 'अनुपमा' को टीआरपी लिस्ट में तो टॉप पर पहुंचाया ही हुआ है। साथ ही शो दर्शकों के दिलों-दिमाग में भी बसा हुआ है। 'अनुपमा' (Anupamaa) में 15 साल का लीप आने वाला है, जिसके बाद कई नए सितारों की शो में एंट्री होगी। जहां पुराने कलाकारों को हटा दिया जाएगा तो वहीं नए कलाकार एक साथ 'अनुपमा' का हिस्सा बनेंगे। बीते दिन आद्या और परी के किरदार के लिए टीवी एक्ट्रेसेस का नाम सामने आया था। वहीं अब तोषू के किरदार के लिए भी एक्टर का नाम सामने आया है।

'अनुपमा' (Anupamaa) में ये एक्टर 15 साल के लीप के बाद कदम रखेगा और तोषू बनकर सबका दिल जीतेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये एक्टर कोई और नहीं बल्कि मनीष नागदेव हैं, जो पहले भी कई सीरियल्स का हिस्सा रह चुके हैं। 'अनुपमा' में ये 15 साल के लीप के बाद पारितोष बन सकते हैं। हालांकि इस बात की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा सकती है। बता दें कि 'अनुपमा' को लेकर खबर थी कि 'उडारियां' फेम अलीशा परवीन शो में बतौर आद्या कदम रख सकती हैं।

End Of Feed