Anupamaa: TRP बढ़ाने के लिए राजन शाही ने कराई इन 2 स्टार्स की एंट्री, प्रेम के चाचा-चाची बन मचाएंगे तूफान

Anupamaa These 2 Stars Enter In Rupali Ganguly Show: टीवी के धमाकेदार शो 'अनुपमा' ने छोटे पर्दे पर तूफान मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। जल्द ही सीरियल में दो नए कलाकारों की एंट्री होने वाली है, जो रुपाली गांगुली के शो में प्रेम के चाचा-चाची के रूप में नजर आएंगे।

'अनुपमा' में होगी इन दो स्टार्स की एंट्री

Anupamaa These 2 Stars Enter In Rupali Ganguly Show: स्टार प्लस के दमाकेदार सीरियल 'अनुपमा' ने टीवी पर तूफान मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। रुपाली गांगुली स्टारर 'अनुपमा' में कहानी जल्द ही नया मोड़ लेने वाली है। दरअसल, अनुपमा में प्रेम के परिवार की एंट्री होने वाली है, जिसके बाद कहानी बिल्कुल नया रुख ले लेगी। अभी तक कई टीवी स्टार्स का नाम रुपाली गांगुली के शो 'अनुपमा' (Anupamaa) के लिए सामने आ चुका है। जहां पहले राहिल आजम, जालक देसाई और अल्का कौशक का नाम सामने आया था। वहीं अब दो और स्टार्स का नाम 'अनुपमा' के लिए सामने आया है, जो रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के 'अनुपमा' में कदम रखकर इसकी टीआरपी को नया रूप दे सकते हैं।

'अनुपमा' (Anupamaa) में कदम रखने वाले उन दो स्टार्स का नाम मजहर सैय्यद और शिवानी चक्रवर्ती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 'अनुपमा' में ये दो स्टार्स प्रेम के चाचा-चाची का रोल अदा करेंगे। बता दें कि रुपाली गांगुली स्टारर 'अनुपमा' में कोठारी परिवार की एंट्री होगी, जो कि प्रेम का अपना परिवार होगा। लेकिन प्रेम किसी न किसी वजह से अपने परिवार से दूर भाग रहा है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि शो में कोठारी परिवार की एंट्री के बाद प्रेम की जिंदगी क्या नया मोड़ लेती है और सच सामने आने के बाद अनुपमा का क्या रिएक्शन होगा।

End Of Feed