Anupamaa: TRP बढ़ाने के लिए राजन शाही ने कराई इन 2 स्टार्स की एंट्री, प्रेम के चाचा-चाची बन मचाएंगे तूफान
Anupamaa These 2 Stars Enter In Rupali Ganguly Show: टीवी के धमाकेदार शो 'अनुपमा' ने छोटे पर्दे पर तूफान मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। जल्द ही सीरियल में दो नए कलाकारों की एंट्री होने वाली है, जो रुपाली गांगुली के शो में प्रेम के चाचा-चाची के रूप में नजर आएंगे।
'अनुपमा' में होगी इन दो स्टार्स की एंट्री
Anupamaa These 2 Stars Enter In Rupali Ganguly Show: स्टार प्लस के दमाकेदार सीरियल 'अनुपमा' ने टीवी पर तूफान मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। रुपाली गांगुली स्टारर 'अनुपमा' में कहानी जल्द ही नया मोड़ लेने वाली है। दरअसल, अनुपमा में प्रेम के परिवार की एंट्री होने वाली है, जिसके बाद कहानी बिल्कुल नया रुख ले लेगी। अभी तक कई टीवी स्टार्स का नाम रुपाली गांगुली के शो 'अनुपमा' (Anupamaa) के लिए सामने आ चुका है। जहां पहले राहिल आजम, जालक देसाई और अल्का कौशक का नाम सामने आया था। वहीं अब दो और स्टार्स का नाम 'अनुपमा' के लिए सामने आया है, जो रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के 'अनुपमा' में कदम रखकर इसकी टीआरपी को नया रूप दे सकते हैं।
यह भी पढ़ें: 'मुझे मुंह बंद रखना चाहिए...'- आखिर क्यों बोल पोड़ीं रुपाली गांगुली? PM मोदी संग मुलाकात का भी किया जिक्र
'अनुपमा' (Anupamaa) में कदम रखने वाले उन दो स्टार्स का नाम मजहर सैय्यद और शिवानी चक्रवर्ती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 'अनुपमा' में ये दो स्टार्स प्रेम के चाचा-चाची का रोल अदा करेंगे। बता दें कि रुपाली गांगुली स्टारर 'अनुपमा' में कोठारी परिवार की एंट्री होगी, जो कि प्रेम का अपना परिवार होगा। लेकिन प्रेम किसी न किसी वजह से अपने परिवार से दूर भाग रहा है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि शो में कोठारी परिवार की एंट्री के बाद प्रेम की जिंदगी क्या नया मोड़ लेती है और सच सामने आने के बाद अनुपमा का क्या रिएक्शन होगा।
'अनुपमा' में होने वाला है ये धमाका
रुपाली गांगुली स्टारर 'अनुपमा' (Anupamaa) में जल्द ही महाधमाका होने वाला है। शो में दिखाया जाएगा कि अनुपमा को कोठारी परिवार का ऑर्डर मिलेगा। लेकिन अनुपमा उस परिवार का ऑर्डर पूरा कर पाए, उससे पहले ही मंदिर के पास उसका प्रेम की मोटी बा से झगड़ा हो जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
आशना मलिक author
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी ह...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited