Anupama: लीड रोल मिलने पर सातवें आसमान पर जा पहुंचीं अद्रिजा रॉय, अलीशा परवीन का पत्ता कटने पर कही ये बात
Adrija Roy Breaks Silence On Replacing Alisha Parveen From Anupamaa: टीवी के धमाकेदार शो 'अनुपमा' ने दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा किया हुआ है। 'अनुपमा' में अद्रिजा रॉय ने नई आध्या बनकर एंट्री की है। उन्होंने अलीशा परवीन के अचानक जाने पर चुप्पी तोड़ी है और बताया है कि वह शो में कदम रखकर बेहद खुश हैं।
Adrija Roy Breaks Silence On Replacing Alisha Parveen From Anupamaa: टीवी के धमाकेदार शो 'अनुपमा' ने छोटे पर्दे पर खूब गदर काटा है। 'अनुपमा' में अभी तक ऐसे कई महाट्विस्ट आए हैं, जिन्होंने शो की टीआरपी में खूब इजाफा किया है। लेकिन बीते कई वक्त से 'अनुपमा' टीआरपी में नंबर 1 से नंबर 3 पर आ गई है। इसी चक्कर में राजन शाही ने शो की लीड एक्ट्रेस अलीशा परवीन को भी रिप्लेस कर दिया। उनकी जगह एक्ट्रेस अद्रिजा रॉय ने शो 'अनुपमा' (Anupamaa) में एंट्री की। राजन शाही के शो में कदम रखने और अलीशा परवीन को रिप्लेस करने पर अब अद्रिजा रॉय (Adrija Roy) ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने 'अनुपमा' में एंट्री करने पर अपनी खुशी बयां की।
यह भी पढ़ें: Anupamaa: अलीशा परवीन के निकलते ही अद्रिजा रॉय ने आध्या बन किया प्रेम संग रोमांस, वायरल हुआ फर्स्ट लुक
अद्रिजा रॉय (Adrija Roy) ने 'अनुपमा' (Anupamaa) में कदम रखने को लेकर इंडिया फोरम से बातचीत की। अद्रिजा रॉय ने कहा, "मैं बहुत खुश हूं और शो में मौका मिलने पर बहुत ज्यादा आभारी भी हूं। बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। केवल अनुपमा ही नहीं, बल्कि डीकेपी के साथ भी अच्छा लग रहा है। हर एक्टर का सपना होता है डीकेपी के साथ काम करना और मेरा अभी-अभी सच हुआ है। मुझे बहुत भाग्यशाली और ब्लेस महसूस हो रहा है।" अद्रिजा रॉय ने ये भी बताया कि जब मेकर्स का उनके पास कॉल गया तो वह कोलकाता में थीं।
'अनुपमा' (Anupamaa) फेम अद्रिजा रॉय (Adrija Roy) ने इस सिलसिले में कहा, "मैं कोलकाता में थी, जब मुझे शो के लिए कॉल गया और मुझे मुंबई आने के लिए कहा गया। बाकी तो सर ही आपको बताएंगे।" अलीशा परवीन को रिप्लेस करने पर अद्रिजा रॉय ने कहा, "मुझे ये बाद में पता चला था। मतलब कोई रोल कर रही थी, ये तो पता था। लेकिन रिप्लेस करने के बारे में बाद में मालूम हुआ।" अद्रिजा रॉय ने कहा कि मुझे मालूम है कि लोगों को मुझे स्वीकार करने में वक्त लगेगा, लेकिन मुझे इससे कोई परेशानी नहीं है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी ह...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited