Anupama: लीड रोल मिलने पर सातवें आसमान पर जा पहुंचीं अद्रिजा रॉय, अलीशा परवीन का पत्ता कटने पर कही ये बात

Adrija Roy Breaks Silence On Replacing Alisha Parveen From Anupamaa: टीवी के धमाकेदार शो 'अनुपमा' ने दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा किया हुआ है। 'अनुपमा' में अद्रिजा रॉय ने नई आध्या बनकर एंट्री की है। उन्होंने अलीशा परवीन के अचानक जाने पर चुप्पी तोड़ी है और बताया है कि वह शो में कदम रखकर बेहद खुश हैं।

अद्रिजा रॉय ने 'अनुपमा' में एंट्री पर कही ये बात

Adrija Roy Breaks Silence On Replacing Alisha Parveen From Anupamaa: टीवी के धमाकेदार शो 'अनुपमा' ने छोटे पर्दे पर खूब गदर काटा है। 'अनुपमा' में अभी तक ऐसे कई महाट्विस्ट आए हैं, जिन्होंने शो की टीआरपी में खूब इजाफा किया है। लेकिन बीते कई वक्त से 'अनुपमा' टीआरपी में नंबर 1 से नंबर 3 पर आ गई है। इसी चक्कर में राजन शाही ने शो की लीड एक्ट्रेस अलीशा परवीन को भी रिप्लेस कर दिया। उनकी जगह एक्ट्रेस अद्रिजा रॉय ने शो 'अनुपमा' (Anupamaa) में एंट्री की। राजन शाही के शो में कदम रखने और अलीशा परवीन को रिप्लेस करने पर अब अद्रिजा रॉय (Adrija Roy) ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने 'अनुपमा' में एंट्री करने पर अपनी खुशी बयां की।

अद्रिजा रॉय (Adrija Roy) ने 'अनुपमा' (Anupamaa) में कदम रखने को लेकर इंडिया फोरम से बातचीत की। अद्रिजा रॉय ने कहा, "मैं बहुत खुश हूं और शो में मौका मिलने पर बहुत ज्यादा आभारी भी हूं। बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। केवल अनुपमा ही नहीं, बल्कि डीकेपी के साथ भी अच्छा लग रहा है। हर एक्टर का सपना होता है डीकेपी के साथ काम करना और मेरा अभी-अभी सच हुआ है। मुझे बहुत भाग्यशाली और ब्लेस महसूस हो रहा है।" अद्रिजा रॉय ने ये भी बताया कि जब मेकर्स का उनके पास कॉल गया तो वह कोलकाता में थीं।

End Of Feed