Anupamaa को अमेरिका पहुंचाकर भी TRP नहीं बटोर पाएंगे मेकर्स, नया प्रोमो देख लोग बोले- अनुज नहीं तो शो नहीं
Anupamaa New Promo Fans Reaction: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर 'अनुपमा' इन दिनों खूब सुर्खियों में बना हुआ है। शो में आए दिन ट्विस्ट पर ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। वहीं हाल ही में 'अनुपमा' का नया प्रोमो आया है, जिसमें अनुपमा अमेरिका में नजर आई।
'अनुपमा' का नया प्रोमो देख लोगों ने सिकोड़ी नाक
Anupamaa New Promo Fans Reaction: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना का धमाकेदार शो 'अनुपमा' (Anupamaa) इन दिनों खूब सुर्खियों में बना हुआ है। 'अनुपमा' में इन दिनों लगातार ट्विस्ट पर ट्विस्ट आ रहे हैं। हालांकि शो की टीआरपी पहले के मुकाबले काफी ज्यादा गिर गई है। ऐसे में मेकर्स ने इसे उठाने के लिए नया पैंतरा अपनाया है। 'अनुपमा' का हाल ही में एक प्रोमो वीडियो जारी हुआ है, जिसमें अनुपमा अमेरिका में दिखाई दी। हैरत की बात तो यह है कि अनुपमा को अमेरिका पहुंचाकर भी मेकर्स लोगों को इंप्रेस नहीं कर पाए।
यह भी पढ़ें: Ibrahim Ali Khan ने चोरी छुप्पे पलक तिवारी को लगाया गले? धड़ल्ले से वायरल हो रहा है वीडियो
'अनुपमा' (Anupamaa) के लेटेस्ट प्रोमो वीडियो में देखने को मिला कि अनुपमा अमेरिका में घूम रही होती है। तभी उसके पैर के पास एक बॉल आती है और पीछे से एक लड़की मम्मा कहकर पुकारती है। इसपर अनुपमा को छोटी अनु की याद आ जाती है। वह बेबली कहकर पीछे मुड़ती है। लेकिन वहां कोई और होता है। अमेरिका के इस सफर में 'अनुपमा' बिल्कुल अकेली नजर आती है। न अनुज और न ही परिवार का कोई और सदस्य अनुपमा के साथ दिखाई देता है। ऐसे में 'अनुपमा' का यह प्रोमो वीडियो लोगों को इंप्रेस करने में नाकाम साबित हुआ।
'अनुपमा' को लेकर लोगों ने दिये रिएक्शन
'अनुपमा' (Anupamaa) के नए प्रोमो को जहां कुछ लोगों ने 'इंग्लिश विंग्लिश' की सस्ती कॉपी कहा। तो वहीं कुछ लोगों ने शो देखने से ही इंकार कर दिया। एक यूजर ने लिखा, "अनुज नहीं तो अनुपमा नहीं।" वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, "इससे अच्छा शो ही खत्म कर देते। इसे कामयाब कर दिया, बेकार मेकर्स।" एक यूजर ने अनुज की चिंता करते हुए लिखा, "उम्मीद करती हूं कि अनुज मरा न हो, बस तलाक हुआ हो।" हैरत की बात तो यह है कि 'अनुपमा' का प्रोमो वीडियो देखने के बाद कुछ यूजर्स ने जमकर शो की खिल्ली भी उड़ाई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें
Jr NTR के बाद इस साउथ स्टार संग रोमांस करती हुई नजर आएंगी Janhvi Kapoor, भूत बंगले में शूट होगी फिल्म
Chhaava Trailer Twitter Reaction: संभाजी महाराज बनकर छाए विक्की कौशल, अक्षय खन्ना का खूंखार अवतार देख फैंस ने कहा-'फाड़ दिया भाई...'
रिद्धिमा कपूर ने मां नीतू कपूर को दी वेडिंग एनिवर्सरी की बधाई, जमाई राजा ने भी शेयर की सास-ससुर की प्यारी फोटो
Zindagi Na Milegi Dobara 2 में नहीं होंगे ऋतिक रोशन, फरहान अख्तर और अभय देओल? वीडियो में ये हिंट मिस कर गए फैंस
'ड्रग्स एडिक्ट' के टैग के चलते डिप्रेस्ड हो गई थी ईशा देओल, कहा- 'मैं ऐसा कोई काम नहीं करती जिसकी वजह से...'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited