Anupamaa Promo Viewers Reaction: 'अनुपमा' का नया प्रोमो छूटी दर्शकों की हंसी, बोले- अब ये शो मजाक बन चुका है

Anuapamaa New Promo Fans Reaction: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर 'अनुपमा' ने लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। लेकिन हाल ही में शो का एक प्रोमो वीडियो रिलीज हुआ है, जिसे देख दर्शकों की हंसी छूट गई। उन्होंने राजन शाही को भी तंज कसने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

अनुपमा का प्रोमो देख फैंस की छूटी हंसी

Anuapamaa New Promo Fans Reaction: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर 'अनुपमा' इन दिनों टीआरपी लिस्ट में टॉप पर बना हुआ है। शो में लगातार आने वाले मोड़ ने इसकी टीआरपी रेटिंग को दोगुना कर दिया है। 'अनुपमा' में अभी तक दिखाया गया कि वनराज की लाख कोशिशों के बाद भी डिंपल टीटू से शादी करती है। वहीं अनुज भी अपनी प्रेम कहानी अनुपमा संग शुरू करने के सपने देखता है। लेकिन 'अनुपमा' का हाल ही में एक प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसे देख फैंस का माथा ही घूम गया। 'अनुपमा' (Anupamaa) का नया प्रोमो वीडियो देख फैंस ने तो खिल्ली उड़ाई ही, साथ ही राजन शाही को भी आड़े हाथों लिया।

'अनुपमा' (Anupamaa) के नए प्रोमो वीडियो में नजर आया कि अनुपमा वृद्धाश्रम में रहेगी। वह वहां रहकर अनुज और छोटी अनु की याद में तड़पेगी। वहीं अनुज अमेरिका में देवदास बन जाएगा और भिखारियों जैसी जिंदगी जिएगा। 'अनुपमा' का ये प्रोमो वीडियो देख फैंस का दिमाग ही घूम गया। एक यूजर ने प्रोमो पर कमेंट करते हुए लिखा, "कृप्या इस शो को बंद कर दें, ये पूरी तरह से मजाक बन चुका है।" वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, "साल में 10 बार इसकी जिंदगी की नई शुरुआत होती है।" तीसरे यूजर ने लिखा, "अरे हद है यार। हम अनुपमा के कभी खत्म न होने वाले संघर्ष और अनुज की दाढ़ी से थक चुके हैं।" चौथे यूजर ने लिखा, "हर दो महीने के बाद इनके शो में नया सफर आ जाता है।"

End Of Feed