Anupamaa: अनुज का भाई बनकर धांसू एंट्री मारेगा ये हैंडसम हंक, नर्क बनाएगा अनुपमा की जिंदगी

Nived Tiwari To Make Entry In Anupamaa: रुपाली गांगुली के धमाकेदार शो 'अनुपमा' में जल्द ही नई एंट्री होने वाली है। यह एंट्री किसी और की नहीं बल्कि अनुज के भाई की होगी, जो आगे चलकर अनुपमा की जिंदगी भी नर्क बना देगा।

'अनुपमा' में धांसू एंट्री मारेगा यह शख्स

Nived Tiwari To Make Entry In Anupamaa: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर 'अनुपमा' ने लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। शो हमेशा से टीआरपी लिस्ट में भी टॉप पर रहा है, लेकिन बीते सप्ताह 'गुम है किसी के प्यार में' ने 'अनुपमा' (Anupamaa) से नंबर 1 की गद्दी छीन ली थी। इस गिरती हुई टीआरपी रेटिंग को संभालने के लिए अब 'अनुपमा' के मेकर्स ने दांव खेला है। वह जल्द ही रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के शो में नई एंट्री कराएंगे, जो आगे चलकर तहलका मचाते हुए दिखाई देगा।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 'अनुपमा' (Anupamaa)में अनुज के सगे भाई और मालती देवी के दूसरे बेटे की एंट्री होगी। यह किरदार कोई और नहीं बल्कि एक्टर निवेद तिवारी अदा करेंगे। यूं तो इस किरदार से जुड़ी ज्यादा जानकारियां सामने नहीं आई हैं, लेकिन माना जा रहा है कि निवेद तिवारी 'अनुपमा' में बतौर विलेन दिखाई दे सकते हैं। वह आगे चलकर अनुज और अनुपमा के बीच भी दरार लाने की कोशिश करेंगे। हालांकि इस बात की आधिकारिक पुष्टि होनी बाकी है।

'अनुपमा' में आएगा लीप

रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के शो 'अनुपमा' (Anupamaa)में जल्द ही लीप भी देखने को मिलेगा। बताया जा रहा है कि शो में 5 साल का लीप आएगा, जिसके बाद अनुज और अनुपमा की जिंदगी में बहुत कुछ बदल जाएगा। 'अनुपमा' को लेकर यह भी अटकलें लग रही हैं कि लीप के बाद अनुज और अनुपमा एक-दूजे से अलग हो जाएंगे। कोई और नहीं बल्कि मालती देवी दोनों के बीच दरार का कारण बनेंगी।

End Of Feed