Anupamaa: अनुज को छोड़ अब काव्या का पत्ता काटेंगे मेकर्स! अफवाहों के बीच सामने आई सच्चाई
Not Anuj But Kavya Character Comes To An End In Anupamaa: रुपाली गांगुली का धमाकेदार शो 'अनुपमा' इन दिनों खूब सुर्खियों में बना हुआ है। शो ने अपने ट्विस्ट और टर्न्स से हमेशा ही लोगों का दिल जीता है। खबरों के मुताबिक, अनुज के बाद अब अनुपमा के इस कैरेक्टर पर तलवार लटकर रही है।
'अनुपमा' से कटेगा काव्या का पत्ता?
Not Anuj But Kavya Character Comes To An End In Anupamaa: रुपाली गांगुली के धमाकेदार शो 'अनुपमा' ने टीआरपी लिस्ट में तूफान मचाने में कोई कर नहीं छोड़ी है। 'अनुपमा' (Anupamaa) में लगातार ऐसे-ऐसे ट्विस्ट और टर्न्स आ रहे हैं, जिसने फैंस के बीच भी एक्साइटमेंट बनाकर रखी हुई है। 'अनुपमा' को लेकर कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि शो में अनुज की मौत हो सकती है, जिसकी वजह से गौरव खन्ना को 'अनुपमा' को अलविदा कहना पड़ सकता है। लेकिन गौरव खन्ना और राजन शाही ने इन अफवाहों को दरकिनार किया था। वहीं अब 'अनुपमा' के एक और किरदार को लेकर कहा जा रहा है कि इसका शो से पत्ता कट सकता है।
यह भी पढ़ें: Anupamaa: क्या 'अनुपमा' से कटेगा अनुज का पत्ता? गौरव खन्ना ने खुद बताई सच्चाई
'अनुपमा' (Anupamaa) का वो किरदार कोई और नहीं बल्कि काव्या है, जिसे एक्ट्रेस मदालसा शर्मा अदा कर रही हैं। एंटरटेनमेंट गलियारे में मौजूद अफवाहों के मुताबिक, मदालसा शर्मा यानी काव्या का चैप्टर 'अनुपमा' से खत्म हो सकता है। हालांकि जब फिल्मीबीट ने इस सिलसिले में 'अनुपमा' से जुड़े सूत्रों से सवाल किया तो उन्होंने इस खबर को भी गलत बता दिया। शो से जुड़े सूत्रों ने इस सिलसिले में कहा, "मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) शो को नहीं छोड़ रहे हैं। कृप्या इन चीजों पर ध्यान न दें। दर्शकों को आगे आने वाले बड़े ट्विस्ट के लिए खुद को तैयार रखना चाहिए।"
बता दें कि 'अनुपमा' (Anupamaa) से अभी तक कई किरदारों को खत्म किया जा चुका है, जिसमें समर से लेकर माया और नंदिनी तक शामिल हैं। वहीं शो में आने वाले ट्विस्ट की बात करें तो अब अनुज की बेटी का ख्याल रखने के लिए अनुपमा उसके घर जाकर रहेगी। वहीं श्रुति को इन सब बातों से जलन महसूस होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें
Zaheer Iqbal ने सास-ससुर के साथ काटा केक, भाई लव सिन्हा की अकड़ को अंगूठा दिखा सोनाक्षी ने मनाया जश्न
'Bhool Bhulaiyaa 3' की सक्सेस के बाद भी Kartik Aaryan को बॉलीवुड में नहीं मिला भाव, दर्द जाहिर करते हुए खोली जुबान
Charu Asopa और Rajeev Sen बेटी की खातिर फिर आए एक-दूजे के साथ, तलाक का दर्द भूल बिताया क्वालिटी टाइम
YRKKH Spoiler 11 December: बच्चा खोने का सदमा नहीं झेल पाएगी अभिरा, अरमान से रिश्ता तोड़ बसाएगी अलग आशियाना
Pushpa 2 Box Office Collection Day 6 ( Hindi): अल्लू अर्जुन के स्वैग के आगे रणबीर कपूर की एनिमल हुई फुस्स, छठे दिन कमाए इतने करोड़
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited