Anupamaa: अनुज को छोड़ अब काव्या का पत्ता काटेंगे मेकर्स! अफवाहों के बीच सामने आई सच्चाई

Not Anuj But Kavya Character Comes To An End In Anupamaa: रुपाली गांगुली का धमाकेदार शो 'अनुपमा' इन दिनों खूब सुर्खियों में बना हुआ है। शो ने अपने ट्विस्ट और टर्न्स से हमेशा ही लोगों का दिल जीता है। खबरों के मुताबिक, अनुज के बाद अब अनुपमा के इस कैरेक्टर पर तलवार लटकर रही है।

'अनुपमा' से कटेगा काव्या का पत्ता?

Not Anuj But Kavya Character Comes To An End In Anupamaa: रुपाली गांगुली के धमाकेदार शो 'अनुपमा' ने टीआरपी लिस्ट में तूफान मचाने में कोई कर नहीं छोड़ी है। 'अनुपमा' (Anupamaa) में लगातार ऐसे-ऐसे ट्विस्ट और टर्न्स आ रहे हैं, जिसने फैंस के बीच भी एक्साइटमेंट बनाकर रखी हुई है। 'अनुपमा' को लेकर कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि शो में अनुज की मौत हो सकती है, जिसकी वजह से गौरव खन्ना को 'अनुपमा' को अलविदा कहना पड़ सकता है। लेकिन गौरव खन्ना और राजन शाही ने इन अफवाहों को दरकिनार किया था। वहीं अब 'अनुपमा' के एक और किरदार को लेकर कहा जा रहा है कि इसका शो से पत्ता कट सकता है।

'अनुपमा' (Anupamaa) का वो किरदार कोई और नहीं बल्कि काव्या है, जिसे एक्ट्रेस मदालसा शर्मा अदा कर रही हैं। एंटरटेनमेंट गलियारे में मौजूद अफवाहों के मुताबिक, मदालसा शर्मा यानी काव्या का चैप्टर 'अनुपमा' से खत्म हो सकता है। हालांकि जब फिल्मीबीट ने इस सिलसिले में 'अनुपमा' से जुड़े सूत्रों से सवाल किया तो उन्होंने इस खबर को भी गलत बता दिया। शो से जुड़े सूत्रों ने इस सिलसिले में कहा, "मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) शो को नहीं छोड़ रहे हैं। कृप्या इन चीजों पर ध्यान न दें। दर्शकों को आगे आने वाले बड़े ट्विस्ट के लिए खुद को तैयार रखना चाहिए।"

End Of Feed