Anupamaa: अनुपमा और अनुज का जीना मुहाल करने एंट्री मारेगी ये हसीना, TRP के लिए मेकर्स ने किया खेला
Parakh Madan To Enter In Anupamaa As Yashdeep Love Life: टीवी के चर्चित शो 'अनुपमा' ने लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। शो में अनुज और अनुपमा मिल चुके हैं, लेकिन उनकी दूरी कम होने का नाम नहीं ले रही। वहीं अब उनके बीच एक और हसीना की एंट्री होने वाली है।
अनुपमा में होगी परख मदान की एंट्री
Parakh Madan To Enter In Anupamaa As Yashdeep Love Life: टीवी के चर्चित शो 'अनुपमा' ने अपने ट्विस्ट और टर्न्स से लोगों का दिल तो जीता ही है। साथ ही रुपाली गांगुली का 'अनुपमा' (Anupamaa) टीआरपी लिस्ट में भी टॉप पर बना हुआ है। 'अनुपमा' में हाल ही में देखने को मिला कि अनुज और अनुपमा एक-दूजे से मिलने आते हैं। लेकिन श्रुति के आने के बाद चीजें संभलने की जगह और बिगड़ जाती हैं। ऊपर से अनुपमा भी अनुज से अपना पल्लू छुड़वाकर वहां से भाग निकलती है। लेकिन इन सबके बाद भी मेकर्स ने 'अनुपमा' में एक और ट्विस्ट लाने का फैसला किया है। दरअसल, शो में नई हसीना की एंट्री होने वाली है जो इसकी टीआरपी में चार चांद लगा सकती हैं। संबंधित खबरें
यह भी पढ़ें: Top 7 Tv Shows Twist: अच्छा बनने के चक्कर में अनुपमा ने फिर किया बेड़ागर्क, इन 6 शोज में भी होगा महासंग्रामसंबंधित खबरें
'अनुपमा' (Anupamaa) में कदम रखने वाली ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि परख मदान (Parakh Madan) हैं, जिनकी एंट्री 'अनुपमा' में महाट्विस्ट तो लाएगी ही। साथ ही अनुज और अनुपमा के बीच भी तूफान मचा देगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो परख मैदान 'अनुपमा' में यशदीप के लव एंगल के तौर पर एंट्री मारेंगी। वो भले ही यशदीप का अतीत थीं, लेकिन उनके वर्तमान में भी तूफान मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगी। बता दें कि 'अनुपमा' के एक एपिसोड में यशदीप को अपनी प्रेमिका के बारे में बात करते हुए भी देखा जा चुका है। हालांकि अब यशदीप अनुपमा को पसंद करने लगा है, लेकिन वो अनुज और अनुपमा को मिलवाने की भी कोशिश कर रहा है।संबंधित खबरें
बता दें कि 'अनुपमा' (Anupamaa) में परख मदान (Parakh Madan) की एंट्री पर अभी तक एक्ट्रेस या मेकर्स की ओर से आधिकारिक टिप्पणी नहीं हुई है। वहीं शो में आने वाले ट्विस्ट की बात करें तो अनुज श्रुति को चीजें समझाने की कोशिश करेगा, लेकिन वो अनुज की बात सुनने से इंकार कर देगी।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
आशना मलिक author
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी ह...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited